राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण में 500 ट्रायल पूरे, सफल होती नजर आ रही Vaccine - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है. तीसरे चरण में स्वदेशी को-वैक्सीन लगभग सफल होती नजर आ रही है. अब तक अस्पताल में 500 वॉलंटियर्स पर यह वैक्सीन ट्रायल की जा चुकी है, जिसमें किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट अभी तक देखने को नहीं मिले हैं.

Covid Vaccine Phase III Trial, Indigenous Covid Vaccine Trial
स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण में 500 ट्रायल पूरे

By

Published : Dec 23, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. जयपुर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है और तीसरे चरण में स्वदेशी को- वैक्सीन लगभग सफल होती नजर आ रही है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार जैन का कहना है कि अब तक अस्पताल में 500 वॉलिंटियर्स पर यह वैक्सीन ट्रायल की जा चुकी है और किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट अभी तक देखने को नहीं मिले हैं. इसके अलावा जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक भी अब इस वैक्सीन के ट्रायल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण में 500 ट्रायल पूरे

डॉ. मनीष जैन का कहना है कि तीसरे चरण के ट्रायल में करीब 1000 से अधिक वॉलिंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा और अभी तक पहले चरण के दौरान 500 वॉलिंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है और अब दूसरे चरण में अन्य 500 वॉलिंटियर्स पर ट्रायल की तैयारी अस्पताल में शुरू कर दी गई है. खास बात यह है कि राजस्थान ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों से जुड़े वॉलिंटियर्स भी इस वैक्सीन के ट्रायल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. जिनका कहना है कि भारत में यदि वैक्सीन तैयार की है तो भारत के लोग ही इस वैक्सीन के ट्रायल को सफल बना सकते हैं.

शुरुआती वॉलिंटियर्स पर ट्रायल के दौरान अभी तक किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट वैक्सीन का नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि वैक्सीन लगभग सफल होगी. हालांकि कुछ वॉलिंटियर्स में हल्के बुखार की शिकायत जरूर देखने को मिली थी, लेकिन वैक्सीन के ट्रायल से जुड़े चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के ट्रायल में सामान्य बुखार आना आम बात है. हालांकि फिर भी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा वॉलिंटियर्स के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 992 नए मामले, 8 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या 3,01,708

ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. मनीष जैन का कहना है कि जयपुर के अलावा देश के अन्य स्थानों पर भी वैक्सीन का ट्रायल लगातार जारी है और अन्य स्थानों से भी फिलहाल किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट के मामले सामने नहीं आए हैं. पहले चरण में लगभग 1000 वॉलिंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा और अगले चरण में अन्य 1000 वॉलंटियर्स को चुना जाएगा, जो इस ट्रायल में भाग लेंगे.

डॉ. मनीष जैन का यह भी कहना है कि शुरुआती समय में वॉलिंटियर्स की कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों में विश्वास नजर आ रहा है और खुद चिकित्सक ने अपील करते हुए कहा है कि इस स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल को लेकर अधिक से अधिक वॉलिंटियर्स आगे आएं, ताकि इसे सफल बनाया जा सके. इसके अलावा जो भी वॉलंटियर्स इस ट्रायल में भाग ले रहे हैं, उनका वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की ओर से एक करोड़ का इंश्योरेंस भी किया गया है और यदि किसी तरह की कोई कैजुअल्टी होती है, तो परिजनों को यह राशि दी जाएगी. वहीं किसी भी तरह का साइड इफेक्ट होने पर इलाज का पूरा खर्चा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की ओर से ही वहन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details