राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैभव गहलोत का दावा- जयपुर में बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम - आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अपने नए स्टेडियम को लेकर तैयारियों में जुट गया है. इसके साथ ही आरसीए ने दावा किया है कि जो स्टेडियम जयपुर में बनेगा वह देश में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. इसको लेकर इंदौर से शुक्रवार को आर्किटेक्ट की टीम जयपुर पहुंची है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, जयपुर में क्रिकेट स्टेडियम, Cricket stadium in jaipur
अब जयपुर में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

By

Published : Jul 3, 2020, 6:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. इस बैठक के बाद आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई है. बैठक में चर्चा का विषय प्रदेश में क्रिकेट शुरू करने को लेकर भी रहा. जिसे लेकर सभी पदाधिकारियों से राय ली गई है.

अब जयपुर में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

वैभव गहलोत ने यह भी जानकारी दी है कि दिल्ली रोड पर आरसीए अपना नया स्टेडियम तैयार करवा रहा है. वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि आरसीए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार करवाएगा. शुक्रवार को हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आरसीए अपना सोशल मीडिया अकाउंट और नई वेबसाइट तैयार करवाएगा.

पढ़ेंःराजस्थान के नए मुख्य सचिव का राजीव स्वरूप ने संभाला पदभार

नए कोच की प्रक्रिया जल्द शुरू...

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि क्रिकेट के संचालन के लिए आरसीए जल्द ही नए कोच अप्वॉइंट करेगा. जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. आरसीए की इस बैठक में आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष केके निमावत, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर और उपाध्यक्ष अमीन पठान मौजूद रहे.

RCA प्रेसिडेंट वैभव गेहलोत ने ETV BHARAT से की खास बातचीत

वैभव गहलोत ने कहा, "राजस्थान क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आने वाले दिनों में वो घरेलू क्रिकेट को शुरू करना चाहते हैं. साथ ही वो बीसीसीआई के आगे के निर्देश पर मंथन करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details