नागौर.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से देश और दुनिया भर में भय का माहौल व्याप्त है. एक तरफ जहां भारत सरकार ने कई देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. जबकि अभी भी कई देशों में भारतीय मूल के लोग फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए वहां की सरकारों ने उन्हें अपने देश से चले जाने का आदेश भी दे दिया है.
फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय छात्र... ऐसा ही एक मामला फिलीपींस में सामने आया है. वहां की सरकार ने दूसरे देशों के लोगों को 3 दिन में फिलीपींस छोड़कर अपने देश चले जाने के आदेश दिए हैं. फिलीपींस में भारत के करीब 1500 मेडिकल स्टूडेंटस फंसे हुए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ये भारतीय स्टूडेंट्स फिलीपींस के मेट्रो मनीला नामक शहर में फंसे हुए हैं. इनमें नागौर जिले के करीब 50 और राजस्थान के करीब 200 मेडिकल स्टूडेंटस हैं.
यह भी पढ़ेंःकोरोना के खिलाफ एक मंच पर सभी धर्मगुरु, कहा- इस महामारी से निपटने के लिए सभी सरकार के साथ
इन स्टूडेंट्स का कहना है कि फिलीपींस सरकार ने 3 दिन में इन्हें देश छोड़कर चले जाने के आदेश दिए हैं. लेकिन भारत से हवाई सेवा बंद होने के कारण फिलहाल ये लोग फिलीपींस में फंसकर रह गए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलीपींस सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं.
इधर, छात्रों का कहना है कि उनके पास खाने-पीने का पर्याप्त राशन भी नहीं है. पूरी तरह से लॉक डाउन होने की वजह से राशन सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं. उनके पास अभी खाने पीने का कोई सामान भी बचा हुआ नहीं है. इन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया है और अब भारत सरकार से वापस अपने घर पहुंचाने की गुहार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःCorona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन
इनका कहना है कि इनमें से कई स्टूडेंट्स ने 18 और 19 मार्च के टिकट भी बुक करवा लिए थे. लेकिन भारत सरकार ने 17 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद फिलिपींस से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. ऐसे में ये कहां जाएंगे.