जयपुर.कोविड-19 के बीच रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत अब यात्रियों को घर से स्टेशन, स्टेशन से घर सामान लाने ले जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब भारतीय रेलवे ऐप आधारित बैग्स ऑन व्हीकल सेवा शुरू करने जा रही है. इस सेवा के अंतर्गत रेलवे से सामान भेजने के लिए यात्री को ऐप परचेज बुकिंग करनी होगी. बाकी घर से सामान ले जाकर बॉगी में चढ़ाने का काम कंपनी के कर्मचारी करेंगे.
उत्तर-पश्चिम रेलवे में भी यात्रियों के लिए यह सुविधा अगले साल शुरू हो जाएगी. इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से बातचीत भी कर ली है. कंपनी अधिकारियों के बीच प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल इस सुविधा की शुरुआत अगले साल से बड़े स्टेशनों से करने जाएगी.
रेलवे को उम्मीद है कि इस योजना से रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जनों और अकेले यात्रा कर रहे रही महिलाओं को सामान लाने ले जाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. गौरतलब है कि यात्रियों को ऐसी सुविधा कई शहरों में एयरपोर्ट पर निजी कंपनी पहले से ही दे रही है. वहीं रेल यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऐप एंड्राइड या अन्य प्लेटफार्म में डाउनलोड करना होगा. रेलयात्री ऐप के जरिए सामान को घर से स्टेशन तक लाने या रेलवे स्टेशन तक घर पहुंचाने के लिए आवेदन कर सकेंगे.
पढे़ंःपाली में अनियंत्रित ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत
रेल यात्री के बुकिंग विवरण के अनुसार इस काम के लिए चुने गए ठेकेदार सुरक्षित तरीके से सामान को पहुंचाने का काम करेंगे. बदले में यात्री को ऐप दूरी के हिसाब से किराया भी चुकाना होगा. बता दें कि भारतीय रेलवे नई दिल्ली सहित आसपास के 7 रेलवे स्टेशन पर इसका करार कर चुकी है. उत्तर पश्चिम रेलवे में योजना के तहत जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर जैसे बड़े स्टेशनों की शुरुआत होगी. बाकी स्टेशनों पर शुरू धीरे धीरे कर दी जाएगी. इसके बदले में कंपनी को सालाना लाइसेंस रेलवे की ओर से दिया जाएगा.