जयपुर. दिल्ली-मुंबई की तरह अब जयपुर जंक्शन से भी इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलती नजर आएंगी. पिछले दिनों बस्सी कनकपुरा और बंदी के अलवर रूट पर सीआरएस द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाने को मंजूरी के बाद सोमवार को पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन जयपुर पहुंचेगी. इससे पहले जयपुर स्टेशन से कभी भी इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन नहीं किया गया है.
इंतजार खत्म...सोमवार से पहली बार जयपुर जंक्शन से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, यात्रियों को होगा फायदा - jaipur electric train crc completed
दिल्ली-मुंबई की तरह अब जयपुर जंक्शन से भी इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलती नजर आएंगी. पिछले दिनों बस्सी कनकपुरा और बंदी के अलवर रूट पर सीआरएस द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाने को मंजूरी के बाद सोमवार को पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन जयपुर पहुंचेगी.
![इंतजार खत्म...सोमवार से पहली बार जयपुर जंक्शन से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, यात्रियों को होगा फायदा electric train run from jaipur, indian railways](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9861725-thumbnail-3x2-jp.jpg)
उत्तर पश्चिम रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि जयपुर बीकानेर मंडल के दो-दो सेक्शन में पिछले साल से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. हालांकि, अब जयपुर से अजमेर और जयपुर से दिल्ली रूट पर भी इलेक्ट्रिक का संचालन किया जा सकता है. लेकिन, फिलहाल यह शुरुआत इलाहाबाद मंडल द्वारा मथुरा अलवर जयपुर की जा रही है. सोमवार को इस रूट पर संचालित हो रही जयपुर सुपरफास्ट जयपुर में भी जयपुर से इलाहाबाद के लिए रवाना होगी.
यह भी पढ़ें:अब जयपुर से चेन्नई जाना हुआ आसान, त्योहार स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे के डीजीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन इलेक्ट्रिसिटी रीजेनरेटिंग तकनीक से लैस है. इसके तहत अब ट्रेन में बेकिंग अप्लाई की जाएगी, तो इंजन में ही इलेक्ट्रिसिटी का स्टोरेज भी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रेन को स्पीड सेक्शन की अधिकतम स्वीकृति स्पीड पर ही बढ़ाई जाएगी. तो वहीं ट्रेन के समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. अजमेर-दिल्ली के बीच वाया रेवाड़ी-फुलेरा संचालित होने वाली जनशताब्दी ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है, जो जुलाई 2020 से हाई राइज पैंटोग्राफ पर संचालित हो रही है. वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे में रोजाना चार से पांच ट्रेनों का संचालन विद्युतीकरण रेल मार्ग से किया जाता है. गौरतलब है, कि अभी औसतन 2 इलेक्ट्रिक ट्रेन रेवाड़ी हिसार रेवाड़ी फुलेरा और एक ट्रेन में भिवानी सेक्शन में भी चलाई जा रही है.