जयपुर. कोरोना संकट के बीच विदेशों में रह रहे हैं राजस्थानी स्टूडेंट्स और अन्य लोग अब जल्द ही प्रदेश आ सकेंगे. केंद्र सरकार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आग्रह को स्वीकार करते हुए इसको हरी झंडी दे दी है. अब ब्रिटेन, जॉर्जिया, फिलिपिंस, रूस, यूक्रेन, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजिकिस्तान और कनाडा सहित कई देशों में रहने वाले राजस्थानी स्टूडेंट और अन्य लोग जल्द ही वतन वापसी करेंगे.
पिछले दिनों सतीश पूनिया की पहल पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इन स्टूडेंट्स और अभिभावकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी की थी. इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई चर्चा में इन स्टूडेंट्स और अन्य लोगों को जल्द ही राजस्थान तक लाने की बात पर मंजूरी मिली है.