जयपुर.सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले नागौर के सवाई भाट को हिमेश रेशमिया अपनी एलबम में पहला ब्रेक देने जा रहे हैं. सवाई भाट की आवाज में एक गाना रिकॉर्ड कर लिया गया है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद हिमेश रेशमिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
हिमेश रेशमिया ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि संगीतकार के रूप में मेरे नए एल्बम 'हिमेश के दिल से' का मेरे म्यूजिक लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ पर पहला गाना सवाई भाट गाएंगे, उन्होंने हाल ही में गाने के लिए रिकॉर्ड किया है और मैं इस एल्बम के पहले गाने की रिलीज की तारीख की घोषणा करूंगा. जल्द ही, यह एक सुंदर रोमांटिक राग है और आप सभी को गीत और गाने में सवाई की आवाज पसंद आएगी.
नागौर पहुंचने के बाद कहा था- जल्द लौटूंगा
बीते दिनों जब इंडियन आइडल से एलिमिनेट होने के बाद वे नागौर पहुंचे तो ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि मैं हारा नहीं हूं, फिल लौटूंगा. सवाई भाट के मुंह से निकले ये शब्द भी जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं. एक्टर, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की एलबम से सवाई भाट का डेब्यू करना अपने आप में बड़ा मुकाम है.