राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल से मिले भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी, संवेदनशील होकर कार्य करने की सलाह - राजस्थान समाचार

राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को राजभवन में भारतीय विदेश सेवा के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के तीन सदस्यीय दल ने मुलाकात की. राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारी ऐश्वर्या श्योरान, रजनीश पाटीदार और स्वाति शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए जनहित को सर्वोपरि रख कर अपने पदेन कर्तव्यों के प्रभावी निर्वहन का आह्वान किया.

राज्यपाल कलराज मिश्र, Indian Foreign Service trainee officer
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Apr 7, 2021, 4:53 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को राजभवन में भारतीय विदेश सेवा के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के तीन सदस्यीय दल ने मुलाकात की. राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारी ऐश्वर्या श्योरान, रजनीश पाटीदार और स्वाति शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए जनहित को सर्वोपरि रख कर अपने पदेन कर्तव्यों के प्रभावी निर्वहन का आह्वान किया.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : राजस्थान की संस्कृति का हिस्सा तेरहताली, आज भी 5वीं पीढ़ी बढ़ा रही परम्परा को आगे

राज्यपाल ने कहा कि पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से संवेदनशील होकर कार्य करते हुए राष्ट्र और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं. हरीश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक संदीप वर्मा ने राज्यपाल मिश्र को प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी दी. प्रशिक्षु अधिकारी करीब आधे घंटे तक राजभवन में रहे और इस दौरान राज्यपाल को विभिन्न विषयों को लेकर जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details