जयपुर.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजधानी जयपुर में अपनी पहली क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है. इस मौके पर मंगलवार को एक लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजन किया गया. जहां भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह, महेंद्र सिंह धोनी बिजनेस पार्टनर फॉर क्रिकेट खिलाड़ी मिहिर दिवाकर और पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर डैरिल कलनिन मौजूद रहे.
मिहिर दिवाकर ने बताया कि जयपुर में महेंद्र सिंह धोनी की यह पहली एकेडमी है, जहां राज्य के क्रिकेट हुनर को तराशा जाएगा. उन्होंने दावा किया कि पूरे राजस्थान में यह पहली अपनी तरह की एकेडमी है, जहां विश्व स्तरीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर टैलेंटेड खिलाड़ियों के लिए भी अकादमी की ओर से टैलेंट हंट किया जाएगा.
इस टैलेंट हंट से निकलने वाले खिलाड़ियों को एकेडमी अपने स्तर पर तैयार करेगी. एकेडमी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी के नाम से स्कूल भी खोला जाएगा, जहां खेल के साथ-साथ पढ़ाई की भी सुविधा खिलाड़ियों को मिल सकेगी. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने बताया कि उन्हें खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़े हैं और उनकी ओर से इस एकेडमी में सिलेक्टेड बच्चों को तेज गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा.