राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, MS Dhoni ने जयपुर में शुरू की अपनी पहली क्रिकेट एकेडमी - जयपुर में क्रिकेट एकेडमी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजधानी जयपुर में अपनी पहली क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है. इस मौके पर आज यानी 1 दिसंबर को एक लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

MS Dhoni first cricket academy in Jaipur, jaipur news
जयपुर में शुरू हुई महेंद्र सिंह धोनी की पहली क्रिकेट एकेडमी

By

Published : Dec 1, 2020, 7:49 PM IST

जयपुर.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजधानी जयपुर में अपनी पहली क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है. इस मौके पर मंगलवार को एक लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजन किया गया. जहां भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह, महेंद्र सिंह धोनी बिजनेस पार्टनर फॉर क्रिकेट खिलाड़ी मिहिर दिवाकर और पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर डैरिल कलनिन मौजूद रहे.

महेंद्र सिंह धोनी की पहली क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट हुनर को तराशा जाएगा.

मिहिर दिवाकर ने बताया कि जयपुर में महेंद्र सिंह धोनी की यह पहली एकेडमी है, जहां राज्य के क्रिकेट हुनर को तराशा जाएगा. उन्होंने दावा किया कि पूरे राजस्थान में यह पहली अपनी तरह की एकेडमी है, जहां विश्व स्तरीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर टैलेंटेड खिलाड़ियों के लिए भी अकादमी की ओर से टैलेंट हंट किया जाएगा.

इस टैलेंट हंट से निकलने वाले खिलाड़ियों को एकेडमी अपने स्तर पर तैयार करेगी. एकेडमी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी के नाम से स्कूल भी खोला जाएगा, जहां खेल के साथ-साथ पढ़ाई की भी सुविधा खिलाड़ियों को मिल सकेगी. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने बताया कि उन्हें खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़े हैं और उनकी ओर से इस एकेडमी में सिलेक्टेड बच्चों को तेज गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती

भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी बोले आरपी सिंह

आरपी सिंह ने कहा कि हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. जहां लगातार दो मैच हारने के बाद वनडे सीरीज भारतीय टीम ने गंवा दी. आरपी सिंह ने कहा कि किसी भी टीम को एक या दो मैचों के आधार पर आंका नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद खिलाड़ियों में काफी थकान है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही भारतीय टीम लाइव में लौटेगी और अन्य फॉर्मेट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. आरपी सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के पास बुमराह और शमी जैसे बेहतरीन गेंदबाज है, जो इनको वापसी दिलाने में सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details