जयपुर. देश पर कोई भी संकट आता है तो देश की सेना की और हर कोई आस लगाता है कि आर्मी के वारियर्स देश को मुसीबत से निकालेंगे, लेकिन इस बार मुसीबत सीमापर से नहीं है, बल्कि खतरा इस बार कोरोना वायरस का है. जिससे लड़ाई लड़ने वाले सेना के जवान नहीं, बल्कि डॉक्टर, पुलिसकर्मियों और स्वास्थकर्मी हैं. यही नहीं इसमें वो तमाम लोग शामिल हैं कि जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने का काम किया है.
ऐसे में सेना रविवार को राजस्थान की राजधानी में इन कोरोना वारियर्स का सम्मान करेगी. इसके तहत भारतीय सेना की ओर से दो एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर सुबह 10.15 एसएमएस अस्पताल और आरयूएचएस पर फूलों की बोछार करेंगे.