राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतीय सेना देगी कोरोना वॉरियर्स को हवाई सलामी, वायुसेना के कई 'योद्धा' होंगे शामिल - hindi news

भारत में कोरना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसे रोकने के लिए डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिसके चलते इन्हें कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है. बता दें कि भारतीय सेना रविवार को कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने जा रही है.

जयपुर न्यीज, राजस्थान न्यूज, हिंदी न्यूज, कोरोना वारियर्स को सलामी
कोरोना वारियर्स को सलामी

By

Published : May 3, 2020, 12:04 AM IST

जयपुर. देश पर कोई भी संकट आता है तो देश की सेना की और हर कोई आस लगाता है कि आर्मी के वारियर्स देश को मुसीबत से निकालेंगे, लेकिन इस बार मुसीबत सीमापर से नहीं है, बल्कि खतरा इस बार कोरोना वायरस का है. जिससे लड़ाई लड़ने वाले सेना के जवान नहीं, बल्कि डॉक्टर, पुलिसकर्मियों और स्वास्थकर्मी हैं. यही नहीं इसमें वो तमाम लोग शामिल हैं कि जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने का काम किया है.

सलामी के दौरान दिखाई जाएंगी कलाबाजियां

ऐसे में सेना रविवार को राजस्थान की राजधानी में इन कोरोना वारियर्स का सम्मान करेगी. इसके तहत भारतीय सेना की ओर से दो एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर सुबह 10.15 एसएमएस अस्पताल और आरयूएचएस पर फूलों की बोछार करेंगे.

पढ़ें:भरतपुर: हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं सुबह 10.30 बजे एयरफोर्स के लडाकू विमान राजस्थान विधानसभा के उपर उड़ते हुए इन कोरोना वारियर्स को हवाई सलामी देंगे. इस दौरान वो कई कलाबाजियां भी दिखायेंगे. इसके साथ ही 10.45 बजे जलमहल पर कार्गो विमान से कोरोना वारियर्स को सलामी दी जाएगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details