जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हनी ट्रैप का शिकार (Army soldier honey trap case) होकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सोशल मीडिया के जरिए उपलब्ध कराने वाले सेना के जवान प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है.
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि इंटेलिजेंस को इनपुट प्राप्त हुआ कि भारतीय सेना की अति संवेदनशील रेजीमेंट जोधपुर में कार्यरत सेना का जवान प्रदीप कुमार सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से लगातार संपर्क में है. इस पर सीआईडी इंटेलिजेंस ने प्रदीप कुमार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और इस दौरान यह सामने आया कि प्रदीप पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक महिला एजेंट से व्हाट्सएप के जरिए लगातार संपर्क में है. जो सोशल मीडिया के माध्यम से सामरिक महत्व की सूचनाएं महिला एजेंट को साझा कर रहा है. 18 मई की दोपहर प्रदीप को हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद शनिवार को प्रदीप को राज्य विशेष शाखा ने गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:ISI को गोपनीय दस्तावेज देने के आरोप में सेना का एक जवान सहित दो गिरफ्तार
महिला एजेंट से संपर्क में था जवान: राज्य विशेष शाखा की जांच में यह तथ्य सामने आया कि 24 वर्षीय प्रदीप कुमार 3 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और ट्रेनिंग के बाद उसका पदस्थापन गनर के पद पर हुआ था. इसके बाद प्रदीप की पोस्टिंग अति संवेदनशील रेजीमेंट जोधपुर में हुई और लगभग 7 महीने पहले प्रदीप के मोबाइल पर उक्त महिला का फोन आया. फोन करने वाली महिला ने अपना नाम रिया बताया और खुद को ग्वालियर मध्य प्रदेश की रहने वाली बताते हुए वर्तमान में बेंगलुरु में मिलट्री नर्सिंग सर्विसेज में पदस्थापित होना बताया.