जयपुर. जिले में शुक्रवार को नाबार्ड की कार्यनीति की हुए एक बैठक में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 21वीं सदी जब आई थी तो अटल बिहारी बाजपेई ने 2000 में कहा था कि यह सदी एशिया की होगी. उस वक्त उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया था. लेकिन, मंत्री जी ने अपने भाषण में अलग-अलग सदी का जिक्र करते हुए उसे लीड करने वाले देशों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हाल ही में अलग-अलग संस्थाओं के कई सर्वे आए हैं.
जिसमें कहा गया है कि 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर चीन और तीसरे पर भारत होगा और जो तीसरे स्थान पर होता है उसे पहले स्थान पर आने में ज्यादा समय नहीं लगता. मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी योजनाओं की डेडलाइन 2022 तय की है. नरेंद्र मोदी ने जब 2022 का जिक्र किया था तब, कई लोगों ने ये कहते हुए उनकी हंसी उड़ाई थी कि 2014 में आप 2022 की बातें कर रहे हैं और 2019 में चुनाव भी होने हैं.
पढ़ें- SC से चिदंबरम को राहत, सोमवार तक ईडी नहीं कर सकेगा गिरफ्तार