राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

India Vs New Zealand T20: कोच राहुल द्रविड़ समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहुंचे जयपुर - jaipur news

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. शुक्रवार को कोच राहुल द्रविड़ के साथ कई खिलाड़ी जयपुर पहुंचे.

India Vs New Zealand T20, India Vs New Zealand
कोच राहुल द्रविड़ समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहुंचे जयपुर

By

Published : Nov 12, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 2:26 PM IST

जयपुर. 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं और आज शाम तक लगभग पूरी टीम जयपुर पहुंच जाएगी.

पढ़ें- Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें आज का रेट...

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर शुक्रवार को जयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि गुरुवार को यजुवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड जयपुर पहुंचे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें दो से तीन दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

कोच राहुल द्रविड़ समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहुंचे जयपुर

इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल और अन्य बाकी खिलाड़ी दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे. क्वॉरेंटाइन रहने के बाद 14 नवंबर से खिलाड़ी आरसीए एकेडमी पर अभ्यास शुरू करेंगे और इस दौरान सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना जरूरी होगा.

Last Updated : Nov 12, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details