जयपुर.भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक शनिवार को जयपुर में शुरू हुई. इस बैठक के अंतर्गत तिब्बत और कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने के लिए जन जागरण अभियान चलाने के साथ ही जन आंदोलन रणनीति तय करने को लेकर बैठक की गई है. साथ ही इस बैठक के अंतर्गत चीनी वस्तुओं का बहिष्कार तेज करने की रूपरेखा भी बनाई गई है.
इस दौरान भारत तिब्बत मंच के क्षेत्रीय संयोजक सौरव सारस्वत ने कहा कि यह भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक है, यह बैठक हर साल बुलाई जाती है. इस बैठक के अंतर्गत कैलाश मानसरोवर को मुक्ति दिलाने और तिब्बत में हो रहे मानवाअधिकार हनन को कैसे बंद करवाया जाए और उसे कैसे रुकवाया जाए, इस विषय पर चर्चा की जाती है.