राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

49 में से 4 निगम और नगरपालिका में निर्दलीयों ने भाजपा और कांग्रेस को छोड़ा पीछे - Jaipur Municipal Election Results

राजस्थान में 49 निकाय निगम और नगर पालिका के चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं. इनमें से भरतपुर नगर निगम, रूपवास, महवा और पिलानी नगरपालिका में भाजपा और कांग्रेस को निर्दलीयों ने पीछे छोड़ दिया है. वहीं, भिवाड़ी, श्रीगंगानगर और परतापुर गढ़ी में भी निर्दलीय ही तय करेंगे कि शहरी सरकार किसकी होगी.

राजस्थान नगर निकाय चुनाव परिणाम, Rajasthan city election results

By

Published : Nov 19, 2019, 4:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 49 निकाय निगम और नगर पालिका के चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं. लेकिन इन नतीजों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे भरतपुर नगर निगम, रूपवास, महवा और पिलानी नगरपालिका के हैं, जिनमें निर्दलीयों का ही बोर्ड बनेगा.

49 में से 4 निगम और नगरपालिका में निर्दलीयों ने भाजपा और कांग्रेस को छोड़ा पीछे

भरतपुर नगर निगम में कुल 65 सीटें थी, इनमें से कांग्रेस ने 18 और भाजपा ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. लेकिन भरतपुर नगर निगम में निर्दलीय के तौर पर जीतने वाले प्रत्याशियों की संख्या 25 है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही निर्दलीयों ने भरतपुर नगर निगम में पछाड़ दिया है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: रूझानों में कांग्रेस को बढ़त, बस एक नजर में परिणाम सूची

वहीं, भरतपुर जिले के ही रूपवास नगर पालिका जिसमें 25 सीटें थी, इन 25 में से 12 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस के खाते में 6 और भाजपा के खाते में केवल 7 जीत ही आई है. इसी तरीके से महवा नगर पालिका के 25 सीटों में से 13 पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है तो वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस के 8 और भाजपा की 4 पर जीत दर्ज हुई है.

उधर, पिलानी नगरपालिका वह है जहां पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे आए हैं. यहां निर्दलीयों ने 35 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि भाजपा और कांग्रेस के हिस्से में 2-2 सीटें आई है. हालांकि कांग्रेस ने पिलानी से केवल 6 उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा था.

इन सीटों पर निर्दलीय तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार

  • अलवर नगर परिषद में जिसके साथ निर्दलीय जाएंगे उसी का बोर्ड बनेगा. अलवर में 65 में से 20 सीटों पर कांग्रेस तो 27 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. लेकिन निर्दलीय जीतने वालों की तादाद भी 18 हैं. ऐसे में जिस पार्टी के साथ निर्दलीय चले जाएंगे वह अपना बोर्ड अलवर नगर परिषद में बना लेगी.
  • भिवाड़ी नगर परिषद में तो मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच टाई हो गया है. यहां पर कुल 60 सीटों में से कांग्रेस और भाजपा दोनों ने 23-23 सीटों पर जीत दर्ज की है. ऐसे में निर्दलीय के तौर पर जीते 14 प्रत्याशी ही तय करेंगे कि किसकी भिवाड़ी नगर परिषद में सरकार होगी.
  • श्रीगंगानगर में भी निर्दलीय ही तय करेंगे कि किसका बोर्ड बनेगा. यहां पर भाजपा ने भले ही 24 सीटें जीतकर नंबर एक स्थान लिया हो, लेकिन निर्दलीय भी 22 जीत कर आए हैं. हालांकि कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही है, लेकिन उसके भी 19 प्रत्याशी जीते हैं. ऐसे में जिसके साथ निर्दलीय चले जाएंगे उसी का बोर्ड श्रीगंगानगर में बन जाएगा.
  • परतापुर गढ़ी नगर पालिका में भी निर्दलीय ही तय करेंगे कि किसके हिस्से में बोर्ड का ताज आएगा. यहां 25 सीटों में से 10 पर कांग्रेस ने तो 11 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. ऐसे में अब जीते हुए 4 निर्दलीय ही तय करेंगे कि किस के सर पर बोर्ड का ताज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details