राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत के करीबी विधायक ने क्यों कही मुख्य सचिव के गृह जिले में कांग्रेस की हार की बात

राजस्थान के सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उनके अनुसार राजस्थान के पंचायती राज चुनाव में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के जिला प्रमुख बनेंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पाली जिले में कांग्रेस पार्टी की हार की संभावना जताई है.

जयपुर की खबर, jaipur news
निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा

By

Published : Dec 7, 2020, 12:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान में 21 जिलों में पंचायती राज चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अब सबको इंतजार है 8 दिसंबर का जब मतगणना होगी और नतीजे सामने आएंगे. नतीजों को लेकर दोनों पार्टियां अपने-अपने दावे करती दिखाई दे रही है, लेकिन राजस्थान के सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा जो विधानसभा चुनाव में जीते भले ही निर्दलीय हो, लेकिन अब पूरी तरीके से कांग्रेस के साथ भी हैं और कांग्रेस को जिताने के लिए पूरे प्रयास भी करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी ओर से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है.

दरअसल संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीटर और फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि राजस्थान के पंचायती राज चुनाव में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के जिला प्रमुख बनेंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पाली जिले में कांग्रेस पार्टी की हार की संभावना जताई है.

पढ़ेंःजयपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान दो गुटों में पथराव, गाड़ियों के टूटे शीशे, 20 से अधिक लोग घायल

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि प्रदेश के मुख्य सचिव के गृह जिले पाली में प्रशासन और पुलिस के जन विरोधी रवैया और नागरिकों के प्रति तिरस्कार भावना का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा. इसका मतलब साफ है कि उन्होंने पाली जिले में प्रशासन के रवैये पर सवाल तो खड़े किए ही है इस ट्वीट में उन्होंने मुख्य सचिव के पाली का होते हुए भी यह हालात बनने की बात कही है जो कहीं ना कहीं चौंकाने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details