जयपुर.राजस्थान में 21 जिलों में पंचायती राज चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अब सबको इंतजार है 8 दिसंबर का जब मतगणना होगी और नतीजे सामने आएंगे. नतीजों को लेकर दोनों पार्टियां अपने-अपने दावे करती दिखाई दे रही है, लेकिन राजस्थान के सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा जो विधानसभा चुनाव में जीते भले ही निर्दलीय हो, लेकिन अब पूरी तरीके से कांग्रेस के साथ भी हैं और कांग्रेस को जिताने के लिए पूरे प्रयास भी करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी ओर से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है.
दरअसल संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीटर और फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि राजस्थान के पंचायती राज चुनाव में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के जिला प्रमुख बनेंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पाली जिले में कांग्रेस पार्टी की हार की संभावना जताई है.