जयपुर.राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस विधायकों की होटल फेयरमाउंट में बाड़ेबंदी लगातार जारी है. बाड़ेबंदी में मौजूद निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एक बार फिर से राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि कल कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी, लेकिन विधानसभा सत्र के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और यह नजारा शुक्रवार को राजभवन में सबने देख लिया. सरकार की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.
उन्होंने विधानसभा सत्र पर कहा 'सत्र बुलाना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. 6 महीने के बीच दूसरा सत्र बुलाना अनिवार्य है. वैसे भी राजस्थान विधानसभा सत्र की समाप्ति को साढ़े 4 माह का वक्त हो चुका है. सत्र बुलाना संविधानिक अधिकार है. राज्यपाल ने जो स्पष्टीकरण चाहे हैं, वह मंत्रिमंडल की बैठक में विचार किया जाएगा. नए सिरे से वापस सत्र का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाकर राज्यपाल को भेजा जाएगा. राज्यपाल से शुक्रवार को भी प्रार्थना की गई थी कि विधानसभा सत्र आहूत होना चाहिए.'