जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को लगातार आड़े हाथों लेने वाले महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. संभावित खतरे के मद्देनजर राज्य के गृह विभाग ने एडीजी इंटेलिजेंस को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं सीएम अशोक गहलोत ने विधायक हुड़ला को फोन करके वाई प्लस सुरक्षा देने की जानकारी भी दी है.
क्या है वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा
दरअसल महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के निशाने पर अक्सर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा रहते हैं. पिछले दिनों हुड़ला को फोन पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. जिसके बाद सरकार ने हुड़ला को 'वाई प्लस श्रेणी' की सुरक्षा दी है. वाई प्लस श्रेणी के तहत विधायक हुड़ला को 11 जवान मिलेंगे. राज्य के गृह विभाग के ग्रुप-9 के तहत जारी आदेश के अनुसार दो ब्लैक कमांडो विधायक हुड़ला के साथ रहेंगे. जबकि 5 जवान विधायक के घर पर रहेंगे. अन्य जवान विधायक की गाड़ी के साथ रहेंगे. गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश एडीजी इंटेलीजेंस को दिए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि विधायक हुड़ला पर संभावित खतरे के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
ओमप्रकाश हुड़ला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा ओमप्रकाश हुड़ला को मिली थी जान से मारने की धमकी
ओमप्रकाश हुड़ला को हाल ही में फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद विधायक ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. हुड़ला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा था. विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की एफआईआर भी दर्ज कराई थी. हुड़ला को जान से मारने की धमकी मिलने से पहले भी महवा के हुड़ला होटल पर हमला हुआ था. विधायक ने इस हमले का आरोप शराब माफियाओं पर लगाया था.
सीएम गहलोत ने किया फोन
ओमप्रकाश हुड़ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को फोन कर सुरक्षा मुहैया कराने की जानकारी दी है. सीएम को उनके जीवन की चिंता है, इसलिए उनकी मांग को मानते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
कितनी प्रकार की होती हैं सुरक्षा श्रेणी
भारत में केंद्र और राज्यों के गृह मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सिफारिश पर हर साल विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की समीक्षा करते हैं और खतरे के स्तर को देखते हुए विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों को विभिन्न स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाती है. भारत में सुरक्षा को अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. इसमें एसपीजी सुरक्षा, जेड प्लस, जेड, वाई प्लस और एक्स श्रेणी की सुरक्षाएं शामिल हैं. खतरे के आधार वीआईपी सुरक्षा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद, नौकरशाह, पूर्व नौकरशाह, जज, पूर्व जज, बिजनेसमैन, क्रिकेटर, फिल्मी कलाकार, साधु-संत या आम नागरिकों को मुहैया कराई जाती है.