राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्दलीय विधायकों का समर्थन सीएम गहलोत के साथ, मध्य प्रदेश जैसी यहां नहीं हो सकती स्थिति - सीएम गहलोत

मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब राजस्थान में भी ऐसी सुगबुगाहट की बातें सामने आ रही थी, लेकिन निर्दलीय विधायकों ने इस पर विराम लगा दिया है. निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की स्थिति अलग-अलग है. यहां मध्य प्रदेश जैसी स्थिति नहीं हो सकती.

Independent MLA in Rajasthan, CM Ashok Gehlot
निर्दलीय विधायकों का गहलोत को समर्थन

By

Published : Mar 12, 2020, 4:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सभी निर्दलीय विधायकों का समर्थन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ है और विधायकों का कोई संगठन नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई विकल्प नहीं है. यह कहना है निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा का. रामकेश मीणा ने विधानसभा में मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही.

पढ़ें:विधायक के बयान से राजस्थान कांग्रेस में टेंशन!, भाजपा बोलीं- जहाज में हो गया 'सुराख'

मध्य प्रदेश और राजस्थान की स्थिति अलग-अलग

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की स्थिति अलग-अलग है. यहां मध्य प्रदेश जैसी स्थिति नहीं हो सकती. रामकेश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुत बड़ा समर्थन हासिल है, सभी निर्दलीय विधायक उनके साथ हैं, बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. सबसे पहले मैंने ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना समर्थन दिया था.जनता की आवाज है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहे और वे ही प्रदेश को सही तरीके से संभाल सकते हैं.

निर्दलीय विधायकों का सीएम गहलोत को समर्थन

निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ

जब रामकेश मीणा से पूछा गया की निर्दलीय विधायक एक संगठन बना रहे हैं तो उन्होंने कहा ऐसा कोई संगठन और फोरम नहीं है. सभी निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ थे, साथ हैं और साथ रहेंगे. जब रामकेश मीणा से पूछा गया की कुछ निर्दलीय विधायक चाहते हैं कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बने इस पर रामकेश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा कोई विकल्प राजस्थान में नहीं हो सकता. सचिन पायलट युवा नेता है और समय आने पर वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन आज की तारीख में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई विकल्प नहीं है और हम उनके साथ हैं.

मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में लोभी विधायक नहीं

पीपल्दा से कांग्रेस विधायक राम नारायण मीणा ने अधिकारियों द्वारा विधायकों की बात नहीं सुनने के सवाल पर कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता, लेकिन व्यवस्था में कहीं ना कही खामी जरूर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अलग विधायकों से बात करनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में लोभी विधायक नहीं है. भाजपा के पास धन और बल दोनों है. लेकिन, राजस्थान के लोग देश का हित पहले सोचते हैं. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से कांग्रेस के सदस्य हैं. वह हमेशा पावर में रहे हैं.

पढ़ें:MP कांग्रेस विधायकों से मिलने रिसोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक और हरीश रावत, स्ट्रेटजी पर होगा मंथन

गहलोत का 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन

कांग्रेस के वर्तमान में 100 विधायक हैं. इसके अलावा सरकार के पास राष्ट्रीय लोक दल के विधायक सुभाष गर्ग, 12 निर्दलीय, साथ ही बसपा के कांग्रेस में आए 6 विधायक और भी हैं. जिनको मिलाकर कुल संख्या 119 हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details