जयपुर. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सरकार से जयपुर कलेक्टर और गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर के मामले में फर्जी जांच रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग पर शुक्रवार को काले कपड़े पहन कर अपना विरोध जाहिर (Independent MLA Baljit Yadav will run on Friday wearing black clothes) करेंगे. विरोध का तरीका भी अनोखा होगा क्योंकि वो सुबह सूर्य उदय से लेकर शाम सूर्य अस्त होने तक सेंट्रल पार्क जयपुर में नॉन स्टॉप दौड़ते रहेंगे.
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित संसाधनों और नकल की रोकथाम (reet paper leak case) के लिए लाए गए विधेयक पर बहस के दौरान बलजीत यादव ने इसकी घोषणा की. यादव ने कहा कि यह विधेयक किसी काम का नहीं है और इससे कोई फायदा भी होने वाला नहीं है. यादव ने कहा मुझसे मिलने सुबह कुछ स्टूडेंट आए जिन्होंने कहा कि रीट परीक्षा लीक मामले में गिरफ्तार रामकृपाल ने पूर्व में उनसे परीक्षा में पास करवाने के नाम पर लाखो मांगे थे. बच्चों ने बताया कि वो तब की बात है जब पेपर लीक मामले में भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया था.