जयपुर. नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रत्याशियों की ओर से नामांकन का दौर जारी है. नामांकन के दूसरे दिन भी आरओ दफ्तर सुनसान नजर आए और रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. गुरुवार को 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. एक निर्दलीय प्रत्याशी 5000 के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा. इस तरह अब तक 250 वार्डों में 8 प्रत्याशियों ने पार्षद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया किया है.
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में एक और नगर निगम ग्रेटर में 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जयपुर नगर निगम के हेरिटेज के वार्ड संख्या 70 में एक प्रत्याशी और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 8, 10, 41, 59 और 108 में एक-एक प्रत्याशी की ओर से नामांकन दाखिल किया गया. हेरिटेज निगम के वार्ड नंबर 70 में निर्दलीय प्रत्याशी विजय शंकर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. खास बात यह रही कि विजय शंकर शर्मा 5000 के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इतने सारे सिक्के देखकर कर्मचारी सकते में आ गए. कर्मचारियों को सिक्के गिनने में काफी समय लगा.