धौलपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को निज निवास राज निवास पैलेस पर झंडारोहण (Vasundhara Raje hoisted flag in Dholpur) किया. राजे ने स्वाधीनता दिवस निवास पर अपने समर्थक और स्कूली बच्चों के साथ मनाया. उन्होंने सबसे पहले झंडारोहण किया. झंडारोहण के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ राष्ट्रगान भी गाया. बच्चों की ओर से राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा समर्थक ही शामिल रहे. पूर्व की भांति पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष समेत तमाम संगठन पदाधिकारी शामिल नहीं हुए.
सचिवालय में झंडारोहण- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में झंडारोहण किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने झंडारोहण किया और कर्मचारी अधिकारियों से मुलाकात कर रवाना हो गए. जबकि सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.
पढ़ें- आजादी के सुपर हीरो, संत गोविंद गुरु ने भक्ति मार्ग पर चलकर जगाई थी आजादी की अलख
उदयपुर में खाचरियावास ने किया ध्वजारोहण- उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. इस बीच मंत्री ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 71 प्रतिभाओं का सम्मान किया. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान मूक बधिर बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. खाचरियावास ने कहा कि जब हम सभी लोगों ने तिरंगा हाथों में उठा लिया है. अब ऐसे में नफरत की राजनीति नहीं होनी चाहिए इसलिए सब मजबूत होकर आगे बढ़ेंगे तभी हमारा देश मजबूत होगा. इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री आगे बढ़कर लोगों को महंगाई कम करके तोहफा दें.
जयपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस- जयपुर ग्रेटर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने शहर को पॉलिथीन मुक्त करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने की भी अपील की. वहीं, हैरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर ने तिरंगा फहराया और शहरी क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देते हुए शहर की विरासत को संजोए रखने की भी अपील की. इसी तरह जयपुर विकास प्राधिकरण, आवासन मंडल, स्वायत्त शासन विभाग, जेसीटीएसएल और मेट्रो परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.
पढ़ें- Independence Day 2022 सीएम गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन
अजमेर में कार्यक्रम का आयोजन- अजमेर में 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड पर मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया. मंत्री कटारिया ने परेड का निरीक्षण किया. बाद में मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में कटारिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री लाल चंद कटारिया ने स्वतंत्रता आंदोलन में अजमेर के योगदान का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय अजमेर को देश की राजधानी बनने का गौरव हासिल हुआ था.