राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वसुंधरा राजे ने राज निवास पैलेस पर किया झंडारोहण - Vasundhara Raje hoisted flag

राजस्थान में 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने जिलों में झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज निवास पैलेस पर झंडारोहण किया.

Independence Day 2022
Independence Day 2022

By

Published : Aug 15, 2022, 2:01 PM IST

धौलपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को निज निवास राज निवास पैलेस पर झंडारोहण (Vasundhara Raje hoisted flag in Dholpur) किया. राजे ने स्वाधीनता दिवस निवास पर अपने समर्थक और स्कूली बच्चों के साथ मनाया. उन्होंने सबसे पहले झंडारोहण किया. झंडारोहण के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ राष्ट्रगान भी गाया. बच्चों की ओर से राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा समर्थक ही शामिल रहे. पूर्व की भांति पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष समेत तमाम संगठन पदाधिकारी शामिल नहीं हुए.

सचिवालय में झंडारोहण- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में झंडारोहण किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने झंडारोहण किया और कर्मचारी अधिकारियों से मुलाकात कर रवाना हो गए. जबकि सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन

पढ़ें- आजादी के सुपर हीरो, संत गोविंद गुरु ने भक्ति मार्ग पर चलकर जगाई थी आजादी की अलख

उदयपुर में खाचरियावास ने किया ध्वजारोहण- उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. इस बीच मंत्री ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 71 प्रतिभाओं का सम्मान किया. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान मूक बधिर बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. खाचरियावास ने कहा कि जब हम सभी लोगों ने तिरंगा हाथों में उठा लिया है. अब ऐसे में नफरत की राजनीति नहीं होनी चाहिए इसलिए सब मजबूत होकर आगे बढ़ेंगे तभी हमारा देश मजबूत होगा. इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री आगे बढ़कर लोगों को महंगाई कम करके तोहफा दें.

बच्चों के साथ वसुंधरा राजे

जयपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस- जयपुर ग्रेटर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने शहर को पॉलिथीन मुक्त करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने की भी अपील की. वहीं, हैरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर ने तिरंगा फहराया और शहरी क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देते हुए शहर की विरासत को संजोए रखने की भी अपील की. इसी तरह जयपुर विकास प्राधिकरण, आवासन मंडल, स्वायत्त शासन विभाग, जेसीटीएसएल और मेट्रो परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.

गाना गातीं महापौर

पढ़ें- Independence Day 2022 सीएम गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन

अजमेर में कार्यक्रम का आयोजन- अजमेर में 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड पर मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया. मंत्री कटारिया ने परेड का निरीक्षण किया. बाद में मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में कटारिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री लाल चंद कटारिया ने स्वतंत्रता आंदोलन में अजमेर के योगदान का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय अजमेर को देश की राजधानी बनने का गौरव हासिल हुआ था.

आजादी का अमृत महोत्सव

झुंझुनू में ममता भूपेश ने फहराया तिरंगा- झुंझुनू में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने ध्वजारोहण किया. जिसके बाद मंत्री ने मार्च पास्ट परेड का निरीक्षण किया और सलामी दी. ADM जेपी गौड़ ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया और राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके बाद स्कूली बच्चों की ओर से शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया.

भीलवाड़ा में समरोह का आयोजन- भीलवाड़ा शहर के पुलिस लाइन में आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2022) का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ध्वजारोहण किया. मुख्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए. समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्यपाल के संदेश का पाठन किया. कार्यक्रम मे देश भक्ति की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसकी हर किसी ने प्रशंसा की. वहीं, जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन

पढ़ें- डोटासरा ने तेज बारिश के बीच फहराया PCC पर तिरंगा, CM गहलोत छाता लेकर हुए शामिल

बांसवाड़ा में मालवीय ने फहराया तिरंगा- बांसवाड़ा शहर के ऐतिहासिक कुशलबाग मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने तिरंगा फहराया. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई. सैकड़ों छात्र-छात्राओं की ओर से कई प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में 35 प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस- धौलपुर जिले भर में स्वतंत्रता दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया. आरएसी लाइन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंत्री जाहिद खान ने झंडारोहण किया. परेड ग्राउंड में आरएसी, पुलिस, होमगार्ड के साथ एनसीसी कैडेट और स्कूल के छात्रों ने मार्च पास्ट किया. जिसके बाद राज्यपाल के भाषण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने पढ़कर सुनाया. जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आरडीसी परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें- Independence Day 2022 फिर साकार हुई वर्षों पुरानी अनूठी परंपरा, कांग्रेस-बीजेपी ने एक ही जगह फहराया तिरंगा

टोंक में राजेंद्र गुढ़ा ने फहराया तिरंगा- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टोंक जिले मुख्यालय पर मुख्य समारोह में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान जहां पुलिस के जवानों और एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. वहीं, परेड ग्राउंड पुलिस लाइन मैदान पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया. सामूहिक व्यायाम और योग प्रदर्शनों को भी दर्शकों ने खूब सराहा.

पैरेड का आयोजन

झालावाड़ में बारिश के बीच कार्यक्रम- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सोमवार को झालावाड़ के श्री जी मेहमी स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन भी किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भारी बारिश का दौर भी जारी रहा और सभी प्रतिभागियों ने बारिश की बूंदों के साथ ही अपनी प्रस्तुतियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details