जयपुर. भारत ने न्यूजीलैंड से सऊदी अरब में हुए आईसीसी टी-20 विश्वकप की हार का बदला ले लिया है. जयपुर में एसएमएस स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 2 गेंद रहते 5 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. उन्होंने 40 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली.
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के धाकड़ ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल का विकेट सस्ते में गंवा दिया था. राहुल को फिरकी गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने 15 के स्कोर पर मार्क चैपमैन के हाथों कैच करा दिया. इस वक्त भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 50 रन था. राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे सूर्यकुमार यादव ने कप्तान का बखूबी साथ दिया. उधर, कप्तान रोहित शर्मा ने हाथ खोलते हुए शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरह ही भारतीय टीम भी पहला झटका लगने के बाद संभली और दूसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को तरसा दिया.
भारत ने 11.3 ओवर में अपना सैंकड़ा पूरा किया. स्पिन गेंदबाज टॉड एस्टल की गेंदों पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का और चौका लगाकर टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए. उन्हें 48 के निजी स्कोर पर बोल्ट ने आर. रविंद्र के हाथों कैच करा कर आउट किया. इस समय भारत का स्कोर 109 रन था.
रोहित के आउट होने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने क्रीज संभाली. सूर्यकुमार यादव अपनी लय में ताबड़तोड़ खेलते रहे. उन्होंने आसमानी छक्का लगाकर 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 140 के स्कोर पर जब सूर्य कुमार 61 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान भी मिला. ट्रेंट बोल्ट ने न केवल उनका आसान कैच छोड़ा बल्कि चौका भी उपहार में दे दिया. हालांकि सूर्यकुमार को 62 रन के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने ही क्लीन बोल्ड कर हिसाब चुकता कर दिया. इस समय टीम का स्कोर 144 पर 3 विकेट हो गया.
सूर्यकुमार आउट हुए तो भारतीय खेमे में थोड़ी हलचल हो गई. क्योंकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के रास्ते पर ही चल रही थी. दोनों ही टीमों ने पहला विकेट जल्दी गंवाया और फिर लंबी साझेदारी की. दूसरा विकेट गिरने के बाद जिस तरह न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, ठीक उसी तरह भारत के सामने भी आसान लग रही राह थोड़ी तंग होती गई. भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर थे. 19वां ओवर कर रहे कप्तान टिम साउदी ने कसी हुई गेंदबाजी की और श्रेयर अय्यर (05) को आउट कर दिया.
भारत को आखिरी ओवर में 10 रनों की दरकार की. मैच में डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत क्रीज पर थे. आखिरी ओवर करने आए टॉड एस्टल ने वाइड गेंद से इस ओवर की शुरूआत की. भारत को अब 6 बॉल में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. वेंकटेश ने टॉड की पहली ही बॉल पर कसा हुआ चौका मारकर अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शुरूआत की लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस समय भारत का स्कोर 160 रन पर 5 विकेट था. चार गेंदों में भारत को 5 रन की जरूरत थी. अक्षर पटेल अगले बल्लेबाज थे. लेकिन टॉड की एक और वाइड ने गेंद और रन का अंतर बराबर कर दिया. पटेल ने एक रन लेकर ऋषक्ष पंत को जिम्मा सौंपा और उन्होंने टॉड की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी. भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया था. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड से सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल को चलता किया. इसके बाद मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने संभलकर खेलते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने शुरूआती 2 ओवर में महज 5 रन देकर 1 विकेट चटखाया था. जबकि दीपक चाहर शुरुआती स्पैल में खासे महंगे साबित हुए, उन्होंने शुरू के 2 ओवर में 12 की रनरेट से 24 रन दिये.
गप्टिल और चैपमैन की शुरुआती साझेदारी ने न्यूजलैंड को पहला झटका लगने के बाद अच्छी शुरूआत दी. मार्क चैपमैन ने अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर गप्टिल ने भी शानदार चौका जड़ा. भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी गेंदबाज गप्टिल-चैपमैन के आगे प्रभावी नजर नहीं आया. हालांकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने किफायदी और कसी हुई गेंदबाजी की.
न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 100 रन 13वें ओवर में पूरे किये. दीपक चाहर की गेंद पर चैपमैन ने 1 रन लेते हुए अपनी टीम का स्कोर सैंकड़े तक पहुंचाया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने भारत को दूसरी सफलता उस वक्त दिलाई जब न्यूजीलैंड की टीम 110 रन पर थी. इस स्कोर पर 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने चैपमैन को चलता किया. इसके बाद अश्विन की ही गेंद पर ग्लेन फिलिप्स शून्य के स्कोर एलबीडब्लू होकर पवैलियन लौट गए. बैक टू बैक दो झटके लगने के बाद न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई.