राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID 19 : राजस्थान में कोरोना के 29 नए मामले, एक मरीज की मौत

पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव (Positive Cases in Rajasthan) मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. सोमवार को राजस्थान में 29 नए कोरोना पॉजिटिव (Covid 19 Patients in Rajasthan) मरीज मिले थे. वहीं, एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है.

rajasthan corona update
कोरोना रिपोर्ट की ताजा खबर

By

Published : Dec 6, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सबसे अधिक मामले (increasing positive cases in rajasthan) राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं. जबकि बीकानेर में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 2, अलवर से 1, बाड़मेर से 1, गंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 15, जैसलमेर से 1, जोधपुर से 2, नागौर से 1, पाली से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 3 नए मामले देखने को मिले हैं.

पढ़ें :जयपुर में ओमीक्रोन वेरिएंट : दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार का एक और सदस्य ओमीक्रोन संक्रमित..कुल संख्या हुई 10, जर्मनी-यूक्रेन लौटे दो अन्य भी मिले पॉजिटिव

पढ़ें :Omicron का खतरा, ऊपर से लेटलतीफी...कोटा को एक माह से जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार

वहीं, प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 9,54,920 मामले (rajasthan corona update) देखने को मिले हैं और अब तक 8956 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 221 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details