जयपुर. प्रदेश में बुधवार को 21 कोरोना के (New Corona Cases) नए मामले देखने को मिले. इसमें सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए हैं. राजधानी जयपुर में 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जयपुर के अलावा अजमेर में एक, अलवर में दो, भीलवाड़ा में एक, सीकर में एक, बीकानेर में एक, जोधपुर में दो, नागौर में दो और उदयपुर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है.
वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या (Corona Active Cases in Rajasthan) बढ़कर 203 पहुंच गई है. बुधवार को 11 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 115 और अजमेर में 23 रही.
पढ़ें :राजस्थान में Corona Vaccination की रफ्तार, लगभग 5 करोड़ आबादी को लगी वैक्सीन