राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में स्वाइन फ्लू के अब तक 178 मामले, सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में

प्रदेश में स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल 178 (Cases of Swine Flu in Rajasthan) मामले स्वाइन फ्लू के सामने आ चुके हैं और 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में दर्ज हो रहे है.

Cases of Swine Flu in Rajasthan
राजस्थान में स्वाइन फ्लू

By

Published : Sep 4, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 11:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच प्रदेश में स्वाइन फ्लू (Cases of Swine Flu in Rajasthan) तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक प्रदेश में 100 से अधिक मामले स्वाइन फ्लू से संक्रमण के सामने आ चुके हैं. साथ ही 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिसमें सर्वाधिक मामले जयपुर से हैं.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों की मानें तो अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुल 178 मामले सामने आ चुके हैं और 9 मरीजों की (Swine Flu in Jaipur) मौत हो चुकी है. जिसमें 8 मौतें अकेले एसएमएस अस्पताल से दर्ज की गई है. स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं. जयपुर में अब तक 116 मरीज स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि अन्य सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में भी हर रोज स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं.

पिछले 2 माह में तकरीबन 18 मरीज गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाए (Deaths Due to Swine Flu in Rajasthan) जा चुके हैं. जबकि हर दिन 3 से 4 मरीज, जांच में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आ रहे हैं. चिकित्सकों की मानें तो स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीज में तेज बुखार आना, गले में दर्द, सिर दर्द, निमोनिया और नाक बहने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामलों में बढोतरी

पढ़ें.राजस्थान: कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू का खतरा, एक महीने में जयपुर में स्वाइन फ्लू के 32 नए मामले...एक मरीज की मौत

डेंगू के मामले में भी बढ़ोतरी:इसके अलावा प्रदेश में डेंगू के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने (Dengue in Rajasthan) को मिल रही है. पिछले वर्ष प्रदेश में रिकॉर्ड 15000 से अधिक डेंगू से संक्रमित मरीज सामने आए थे. बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हुई थी. वहीं इस वर्ष भी अब तक 1336 डेंगू के मामले प्रदेश में सामने आ चुके हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. प्रदेश में सर्वाधिक डेंगू के मामले जयपुर और प्रतापगढ़ जिले से देखने को मिले हैं. जयपुर में डेंगू के अब तक 407 जबकि प्रतापगढ़ में 113 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि मलेरिया से ग्रसित 241 मरीज और चिकनगुनिया के 111 मरीज अभी तक देखने को मिले हैं. चिकित्सकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी आ सकती है.

Last Updated : Sep 4, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details