जयपुर.प्रदेश में 12 सीटों पर जारी मतदान के बीच बढ़ते मतदान प्रतिशत को लेकर भाजपा उत्साहित है. यहां तक कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी तो बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को अपनी पार्टी की जीत का आधार भी मानने लगे हैं.
यही कारण है कि मदन लाल सैनी ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा की जीत का दावा कर दिया है और यह तक कह दिया कि प्रदेश की 25 सीटों पर भाजपा के सहयोगी जीतेंगे.
वीडियोः ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी हालांकि जब मदन लाल सैनी से पूछा गया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ने का फायदा कांग्रेस के पक्ष में भी मानती है और आप भी इस पर अपना दावा करते हैं ऐसे में आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर पहले ही भविष्यवाणी किस आधार पर की जा रही है तो सैनी ने कहा कि वह यह भविष्यवाणी अपने कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम के आधार पर कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मदन लाल सैनी ने यह भी कहा कि यदि प्रदेश में भाजपा मजबूत स्थिति में उभर कर सामने आती है तो उसका पूरा क्रेडिट बूथ के कार्यकर्ताओं को जाएगा तो वहीं सेनापति के नाते पार्टी की हर कमजोरी के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.