जयपुर.सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पिछले कई सालों से सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे. वहीं दूसरी और यात्रियों के सामान चोरी होने की शिकायतें भी लगातार सामने आती रहती थी. ऐसे में अब जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप शेखावत ने इस पर संज्ञान लेते हुए, बस स्टैंड के सभी सीसीटीवी कैमरों को दोबारा से सही करवाया है और बस स्टैंड पर बन रही बिल्डिंग में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. जिसको लेकर वह खुद इस पर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप शेखावत का कहना है कि सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे तो लग रहे थे. लेकिन चीफ मैनेजर के ऑफिस से उनपर मॉनिटरिंग नहीं हो रही थी. ऐसे में उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर जो नई बिल्डिंग बन रही है. उसमें भी रोडवेज प्रशासन की ओर से 58 कैमरे लगाए गए हैं. जिससे यात्रियों की पूरी मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी.