राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सर्दियों के सीजन में बढ़े यात्री, रेलवे प्रशासन करेगा जयपुर-रेणिगुंटा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन - जयपुर-रेणिगुंटा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा

सर्दियों के सीजन के साथ ही रेलवे में यात्रियों का भार भी बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू किया है. रेलवे प्रशासन की ओर से सर्दियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-रेणिगुंटा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

Railway administration will conduct Jaipur-Renigunta-Jaipur special rail service, jaipur news, जयपुर न्यूज
रेलवे प्रशासन करेगा जयपुर-रेणिगुंटा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

By

Published : Dec 7, 2019, 8:02 AM IST

जयपुर.सर्दियों के सीजन के साथ ही रेलवे में यात्रियों का भार भी बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू किया है.

रेलवे प्रशासन करेगा जयपुर-रेणिगुंटा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09715 जयपुर-रेणिगुंटा स्पेशल रेल सेवा 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जयपुर से शुक्रवार को 21:40 बजे रवाना होकर रविवार को 13:35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09716 रेणिगुंटा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रेणिगुंटा से सोमवार को 20:30 बजे रवाना होकर बुधवार को 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी. स्पेशल रेल सेवा में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

पढ़ेंःरेल यात्रियों को मिली सौगात, रेल प्रशासन ने कोटा-अजमेर स्पेशल रेल सेवा का किया संचालन

बता दें कि सर्दियों के सीजन के चलते रेलवे में यात्री भार भी बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही एडवांस बुकिंग के चलते यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में स्पेशल रेलसेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
स्पेशल रेलसेवा का संचालन जयपुर स्टेशन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, अमला, नई अमरावती, वर्धा जंक्शन, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, तेनाली जंक्शन, नेल्लोर, गुडुर सहित अन्य कई स्टेशनों से होकर किया जाएगा.




ABOUT THE AUTHOR

...view details