राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कौशल विकास प्रशिक्षण कोर्स में स्टूडेंट्स की बढ़ी रुचि, 39 कोर्सों को किया गया शामिल - jaipur news

जयपुर में स्टूडेंट्स को निशुल्क कौशल विकास ट्रेनिंग दी जाएगी. कौशल विकास प्रशिक्षण में 39 कोर्स को शामिल किया गया है, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से होगी. इसी को लेकर भवंर सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों के अनुरूप काम कर रही है.

jaipur news, भवंर सिंह भाटी, skill development training course,कौशल विकास प्रशिक्षण कोर्स

By

Published : Oct 23, 2019, 11:26 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के स्टूडेंट्स को नई सौगात मिली है. उच्च शिक्षा और आरएसएलडीसी की ओर से स्टूडेंट्स को नि:शुल्क कौशल विकास ट्रेनिंग दी जाएगी. इसका लाभ प्रदेश के साढ़े सात हजार बच्चों को मिलेगा. फिलहाल प्रदेश के 115 सरकारी कॉलेजों में इसकी शुरुआत होगी. बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज में 115 कॉलेजों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई. वहीं कौशल विकास प्रशिक्षण में 39 कोर्स को शामिल किया गया है. आरएसएलडीसी विभाग ने इसमें 5 करोड़ का बजट दिया है.

कौशल विकास के कोर्स 1 नवंबर से होंगे शुरू

कॉलेज शिक्षा विभाग और आरएसएलडीसी ने विद्यार्थियों को रोजगारमुखी शिक्षा देने के लिए 39 प्रोग्राम तय किए थे. उनमें से 28 प्रोग्राम में ही विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई. विद्यार्थियों की पहली पसंद स्पोकन इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन का कोर्स रहा, दूसरे नंबर पर कंप्यूटर, तीसरे नंबर पर अकाउंट्स एंड टैक्स और चौथे नंबर पर हेयर स्टाइल एंड ब्यूटीशन का कोर्स रहा.

सबसे अधिक आवेदन चूरू से

कौशल विकास कार्यक्रम के लिए सबसे अधिक आवेदन चूरू जिले से आए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर अलवर के राजगढ़ और तीसरे नंबर पर कोटा का कला कन्या महाविद्यालय रहा.

यह भी पढ़ें. संपत्ति के राइडर्स को हटाने की मांग पर बोले कटारिया, कांग्रेस कर रही केवल चुटिया भरने का काम

1 नवंबर से शुरू होंगे कोर्स

सरकारी कॉलेजों में यह पाठ्यक्रम 1 नवंबर से शुरू होंगे और ये 200 घंटों के कोर्स होंगे. इनकी कक्षाएं कॉलेजों में ही लगेगी. कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. परीक्षा में पास होने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया. उच्च मंत्री शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुरूप काम कर रही है. इन कोर्स से युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details