जयपुर.प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के स्टूडेंट्स को नई सौगात मिली है. उच्च शिक्षा और आरएसएलडीसी की ओर से स्टूडेंट्स को नि:शुल्क कौशल विकास ट्रेनिंग दी जाएगी. इसका लाभ प्रदेश के साढ़े सात हजार बच्चों को मिलेगा. फिलहाल प्रदेश के 115 सरकारी कॉलेजों में इसकी शुरुआत होगी. बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज में 115 कॉलेजों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई. वहीं कौशल विकास प्रशिक्षण में 39 कोर्स को शामिल किया गया है. आरएसएलडीसी विभाग ने इसमें 5 करोड़ का बजट दिया है.
कॉलेज शिक्षा विभाग और आरएसएलडीसी ने विद्यार्थियों को रोजगारमुखी शिक्षा देने के लिए 39 प्रोग्राम तय किए थे. उनमें से 28 प्रोग्राम में ही विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई. विद्यार्थियों की पहली पसंद स्पोकन इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन का कोर्स रहा, दूसरे नंबर पर कंप्यूटर, तीसरे नंबर पर अकाउंट्स एंड टैक्स और चौथे नंबर पर हेयर स्टाइल एंड ब्यूटीशन का कोर्स रहा.
सबसे अधिक आवेदन चूरू से