जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से जयपुर से भोपाल जाने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जयपुर से भोपाल के लिए पहले केवल एक ही एयर इंडिया की फ्लाइट संचालित होती थी, जिससे कई यात्रियों को समय पर सीट नहीं मिल पाती थी. और बाकी जो भी फ्लाइट्स है वह दिल्ली या मुंबई होकर ही जाती थी.
ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था . लेकिन, अब स्पाइसजेट के द्वारा जयपुर से भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है . बता दें कि स्पाइसजेट जयपुर से भोपाल के लिए नई फ्लाइट sg- 3788 शुरू की है. यह फ्लाइट जयपुर से शाम 8:45 पर रवाना होगी और रात को 9:45 पर भोपाल पहुंचेगी, ऐसे में भोपाल जाने वाले यात्रियों को अब जयपुर से 2 फ्लाइट्स मिल सकेगी.