राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर से भोपाल के लिए फ्लाइट बढ़ी...यात्रियों की दूर होगी परेशानी - जयपुर न्यूज

जयपुर प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से भोपाल जाने के लिए पहले केवल एयर इंडिया की ही एक फ्लाइट संचालित होती थी. जिससे कई यात्रियों को फ्लाइट से वंचित होना पड़ता था. लेकिन, अब यात्रियों के लिए स्पाइसजेट आगे आया है  और यात्रियों के लिए एक नई फ्लाइट भी संचालन की है. जो कि जयपुर से रात 8:45 बजे रवाना होकर 9:45 बजे भोपाल पहुंचेगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Dec 16, 2019, 5:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से जयपुर से भोपाल जाने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जयपुर से भोपाल के लिए पहले केवल एक ही एयर इंडिया की फ्लाइट संचालित होती थी, जिससे कई यात्रियों को समय पर सीट नहीं मिल पाती थी. और बाकी जो भी फ्लाइट्स है वह दिल्ली या मुंबई होकर ही जाती थी.

जयपुर से भोपाल जाने वाले यात्रियों को सौगात आज से शुरू हुई नई फ्लाइट

ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था . लेकिन, अब स्पाइसजेट के द्वारा जयपुर से भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है . बता दें कि स्पाइसजेट जयपुर से भोपाल के लिए नई फ्लाइट sg- 3788 शुरू की है. यह फ्लाइट जयपुर से शाम 8:45 पर रवाना होगी और रात को 9:45 पर भोपाल पहुंचेगी, ऐसे में भोपाल जाने वाले यात्रियों को अब जयपुर से 2 फ्लाइट्स मिल सकेगी.

पढ़ें-कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की जनसुनवाई

जयपुर से पहले एक ही फ्लाइट से संचालित

जयपुर से भोपाल जाने वाले यात्रियों को पहले केवल एक ही फ्लाइट्स अवेलेबल होती थी. एयर इंडिया के द्वारा पहले केवल A1-9683 थी. जो कि जयपुर से दोपहर 1:20 पर रवाना होती थी और 3:00 बजे भोपाल पहुंचती थी. ऐसे में कई यात्री भोपाल जाने से वंचित रह जाते थे, जो भी यात्री को जयपुर से हवाई मार्ग के द्वारा भोपाल जाना होता था. उनको दिल्ली या मुंबई होकर ही भोपाल जाना पड़ता था. लेकिन, अब यात्रियों के लिए स्पाइसजेट आगे आया और एक नई फ्लाइट भी शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details