जयपुर. प्रदेश में हुई रीट परीक्षा (REET Exams 2021) चर्चाओं में बनी हुई है. पहले नकल गिरोह पकड़ने और पेपर लीक मामले को लेकर परीक्षा चर्चा का विषय बनी. अब रीट परीक्षा में पद बढ़ाकर 50 हजार करने को लेकर भी चर्चाओं में है.
दरअसल युवाओं ने रीट परीक्षा के पद 50000 करने को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया हुआ है. 'रीट के पद बढ़ाकर 50 हजार करो' हैशटैग राजस्थान में ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड पर अब तक 1.88 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं.
'रीट के पद बढ़ाकर 50,000 करो' ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. युवाओं का कहना है कि रीट परीक्षा लंबे समय बाद हुई है. इस बार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन में भी वृद्धि हुई है. इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग है कि बेरोजगार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए रीट में पदों की संख्या 50,000 की जाए.