जयपुर.रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रयास करता है. इसी के चलते फरवरी महीने में रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने दी है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्री भार को देखते हुए इन ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी - jaipur news
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फरवरी महीने में रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यह सुविधा मुहैया करवाई है.
ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी
इन ट्रेनों में हुई है डिब्बों की बढ़ोतरी...
- गाड़ी संख्या 19329/ 19330 इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से 1 फरवरी से 29 फरवरी तक और उदयपुर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है
- गाड़ी संख्या 19263/ 19264 पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से 1 फरवरी से 29 फरवरी तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 फरवरी से 2 मार्च तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है
- गाड़ी संख्या 19269 /19270 पोरबंदर -मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से 6 फरवरी से 28 फरवरी तक और मुजफ्फरपुर से 9 फरवरी से 2 मार्च तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है
पढ़ें: कोटा: मंगलवार को नहीं संचालित हो रही सिटी बसें...जानें क्यों
- गाड़ी संख्या 22931 /22932 बांद्रा टर्मिनस -जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 7 फरवरी से 28 फरवरी तक और जैसलमेर से 8 फरवरी से 29 फरवरी तक एक थर्ड एसी और दो द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है
- गाड़ी संख्या 22933/ 22934 बांद्रा टर्मिनस -जयपुर -बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 3 फरवरी से 24 फरवरी तक और जयपुर से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक एक थर्ड एसी एवं दो द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है
- गाड़ी संख्या 19027/ 19028 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 1 फरवरी से 29 फरवरी तक एवं जम्मू तवी से 3 फरवरी से 2 मार्च तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है
- गाड़ी संख्या 22949/ 22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली सराय से 6 फरवरी से 27 फरवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है
- गाड़ी संख्या 19055/ 19056 वलसाड -जोधपुर -वलसाड एक्सप्रेस में वलसाड से 4 फरवरी से 25 फरवरी तक एवं जोधपुर से 5 फरवरी से 26 फरवरी तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है