राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के आयुर्वेद कॉलेज में प्रवेश सीटों की संख्या में वृद्धि, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी - आयुर्वेद कॉलेज में प्रवेश सीटों की संख्या में वृद्धि

उदयपुर स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के विद्यार्थियों को आरक्षण दिए जाने के लिए प्रवेश में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में 15 और स्नातकोत्तर में 10 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

सीएम अशोक गहलोत, CM Ashok Gahlot
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Apr 8, 2021, 8:26 PM IST

जयपुर.उदयपुर स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के विद्यार्थियों को आरक्षण दिए जाने के लिए प्रवेश में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में 15 और स्नातकोत्तर में 10 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

बता दें, वर्तमान में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नियमित प्रवेश क्षमता क्रमशः 60 और 40 है, अब इसे बढ़ाकर 75 और 50 किया गया है. इस सीट वृद्धि के फलस्वरूप राज्य सरकार पर प्रति वर्ष 72.79 लाख रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.

यह भी पढ़ेंःपुजारी हत्याकांड बहाना, राजनीति चमकानाः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, उपचुनाव में वोट माइलेज की कोशिश !

गहलोत के इस निर्णय से बढ़ी हुई सीटों पर पूर्व में ही प्रवेश ले चुके छात्रों का एक वर्ष का समय खराब नहीं होगा. इस विषय में वित्त विभाग की अनुमति के बिना विद्यार्थियों को अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए उत्तरदायी अधिकारियों और कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.

संगणक का पदनाम अब सांख्यिकी सहायक होगा

मुख्यमंत्री गहलोत ने आयोजना और सांख्यिकी विभाग की सांख्यिकी अधीनस्थ सेवा के 'संगणक' पद का नाम परिवर्तित कर 'सांख्यिकी सहायक' करने प्रस्ताव का भी अनुमोदन कर दिया है. राज्य सरकार के कर्मचारी संघों और अन्य कार्मिकों ने इस संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत कर संगणक पदनाम परिवर्तित करने का अनुरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details