जयपुर.पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. जिसके बाद आज जयपुर के सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम में स्थिरता रही. तो वही चांदी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली.
जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में 100 रुपए की तेजी शनिवार को चांदी के भाव में 100 रुपये की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद चांदी की कीमत 46850 से 46950 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं जेवराती सोने के दाम 39500 प्रति दस ग्राम रहे.
पढ़ें. हनुमानगढ़ः दिल का दौरा पड़ने से ट्रेन में एक यात्री की हो गई मौत
कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिला है. जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. ऐसे में इन कीमतों का असर स्थानीय बाजारों में भी बना हुआ है. कारोबारियों की मानें तो त्योहारी सीजन के चलते आगामी दिनों तक सोने और चांदी के दाम बढ़ सकते हैं.