जयपुर.जेडीए के अब अच्छे दिन आ गए हैं. पृथ्वीराज नगर में अक्टूबर महीने में आयोजित शिविरों में 458 पट्टे जारी किए गए. जिससे जेडीए को 23.34 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर प्रथम में 71 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 6 करोड़ 29 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
जबकि जोन पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर द्वितीय में 119 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 4 करोड़ 26 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. जेडीसी ने बताया कि जोन पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण प्रथम में 118 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 5 करोड़ 32 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इसी तरह जोन पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण द्वितीय में 150 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 7 करोड़ 47 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.