राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिकवरी रेट, संक्रमण की संख्या और कोरोना से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी, जानें सातों संभागों के हाल...

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे यह आंकड़ा लगभग एक लाख के आसपास पहुंच चुका है. हाल ही में चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए एक डाटा भी जारी किया है. इसके तहत प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रिकवरी रेट, संक्रमण की संख्या और कोरोना से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

जयपुर समाचार, jaipur news
कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी

By

Published : Sep 12, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगभग एक लाख के करीब पहुंच चुका है. वहीं, बीते कुछ समय की बात करें तो प्रदेश के कुछ जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खासकर प्रदेश के कुछ ऐसे प्रमुख जिले हैं, जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. हाल ही में चिकित्सा विभाग ने एक डाटा भी जारी किया है, जिसके तहत प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रिकवरी रेट, संक्रमण की संख्या और कोरोना से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी

आंकड़ों के जरिए जानते हैं प्रदेश के प्रमुख सातों संभागों के हालात

जयपुर

  • राजधानी में अब तक 2,95,103 टेस्ट किए जा चुके हैं
  • अब तक 14,322 कुल संक्रमित आए सामने
  • 295 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • 8,899 मरीज अब तक हुए रिकवर
  • जून के मुकाबले सितंबर तक टेस्टिंग क्षमता हुई डबल
  • अब हर दिन जयपुर में हो रहे 3,961 टेस्ट
  • पॉजिटिव केस की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी
  • जून में जहां औसत 100 मरीज आ रहे थे सामने, सितंबर में संख्या पहुंची 321
  • रिकवरी रेट में गिरावट
  • जून में करीब 82 प्रतिशत रिकवरी रेट जबकि सितंबर में गिरकर 62.14 प्रतिशत तक पहुंची
  • जून के मुकाबले सितंबर में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी
  • एक्टिव केस 5,128 पहुंचे

पढ़ें-जयपुर के लिए ऐतिहासिक रहा JEE-Main का रिजल्ट, NEET में थ्योरिटिकल प्रश्न ज्यादा आने की संभावना: एक्सपर्ट

जोधपुर

  • जोधपुर में अब तक 3,37,028 टेस्ट किए जा चुके हैं
  • अब तक 14,532 कुल संक्रमित आए सामने
  • 117 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • 12,431 मरीज अब तक हुए रिकवर
  • जून में करीब 4 हजार और जुलाई में 5 हजार टेस्ट जबकि सितंबर महीने में महज 2,526 टेस्ट हर दिन
  • पॉजिटिव केस की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी
  • जून में जहां औसत 80 मरीज आ रहे थे सामने, सितंबर में संख्या पहुंची 283
  • रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
  • जून में करीब 73 प्रतिशत रिकवरी रेट और सितंबर में 85.54 प्रतिशत तक पहुंची
  • जून के मुकाबले सितंबर में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी
  • एक्टिव केस 1984 पहुंचे
    कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी

अजमेर

  • अजमेर में अब तक 1,08,234 टेस्ट किए जा चुके हैं
  • अब तक 5,063 कुल संक्रमित आए सामने
  • 82 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • 4,599 मरीज अब तक हुए रिकवर
  • जून में करीब हजार टेस्ट तो वहीं सितंबर में 1,590 टेस्ट हर दिन
  • पॉजिटिव केस की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी
  • जून में जहां औसत 20 मरीज आ रहे थे सामने, सितंबर में संख्या पहुंची 96
  • रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
  • जून में करीब 87 प्रतिशत रिकवरी रेट और सितंबर में 90.84 प्रतिशत तक पहुंची, हांलाकि जुलाई से अगस्त के बीच रेट 60 प्रतिशत तक रही
  • जून के मुकाबले सितंबर में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी
  • एक्टिव केस 382 पहुंचे हालांकि जुलाई से अगस्त के बीच एक्टिव केस की संख्या करीब 650 तक भी पहुंची
    प्रदेश में बढ़ाई गई टेस्टिंग

भरतपुर

  • भरतपुर में अब तक 73,729 टेस्ट किए जा चुके हैं
  • अब तक 3,894 कुल संक्रमित आए सामने
  • 73 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • 3,660 मरीज अब तक हुए रिकवर
  • जून में करीब हजार टेस्ट तो वहीं अगस्त में 1,500 तक पहुंचे लेकिन सितंबर माह में महज 594 टेस्ट हर दिन
  • पॉजिटिव केस की संख्या में गिरावट
  • जून के मध्य में करीब 100 पॉजिटिव केस हर दिन लेकिन सितंबर महीने में आंकड़ा 17 तक पहुंचा
  • रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
  • जून में करीब 28 प्रतिशत रिकवरी रेट और सितंबर में 93.99 प्रतिशत पहुंची
  • जून के मुकाबले सितंबर में एक्टिव केस की संख्या में गिरावट
  • जून के मध्य में एक्टिव केस करीब 650 दर्ज किए गए और सितंबर में यह आंकड़ा गिरकर 161 तक पहुंचा जो एक राहत भरी खबर है

बीकानेर

  • बीकानेर में अब तक 1,41,681 टेस्ट किए जा चुके हैं
  • अब तक 5,146 कुल संक्रमित आए सामने
  • 89 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • 4,769 मरीज अब तक हुए रिकवर्ड
  • जून के मध्य में हर दिन करीब 2,500 टेस्ट तो वहीं अगस्त के मध्य में 4,700 तक पहुंचे लेकिन सितंबर महीने में महज 1,366 टेस्ट हर दिन
  • पॉजिटिव केस की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी
  • जुलाई के मध्य में करीब 100 मरीज आ रहे थे सामने, अगस्त के मध्य में 220 तक पहुंचा आंकड़ा जबकि सितंबर में मरीजों का आंकड़ा गिरकर 92 पहुंचा
  • रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
  • जुलाई में रिकवरी रेट 38 प्रतिशत और सितंबर में 92.67 प्रतिशत पहुंची
  • एक्टिव किस की बात करें तो जुलाई और अगस्त के बीच करीब 800 पॉजिटिव केस तो वहीं सितंबर में आंकड़ा गिरकर 288 पहुंचा

पढ़ें-Exclusive: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन कराएगा FIR दर्ज

कोटा

  • कोटा में अब तक 1,71,443 टेस्ट किए जा चुके हैं
  • अब तक 7,219 कुल संक्रमित आए सामने
  • 87 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • 4,600 मरीज अब तक हुए रिकवर्ड
  • जून के मध्य में करीब 1,800 टेस्ट तो सितंबर माह में टेस्ट का आंकड़ा 1,598 पहुंचा
  • पॉजिटिव केस की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी
  • जुलाई और अगस्त के मध्य जहां औसत 75 मरीज आ रहे थे सामने तो सितंबर में संख्या पहुंची 152
  • रिकवरी रेट में बड़ी गिरावट
  • जून में करीब 98 प्रतिशत रिकवरी रेट और सितंबर में 63.72 प्रतिशत पहुंची
  • जून के मुकाबले सितंबर में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी
  • एक्टिव केस 2,532 पहुंचे

उदयपुर

  • उदयपुर में अब तक 3,37,028 टेस्ट किए जा चुके हैं
  • अब तक 2,682 कुल संक्रमित आए सामने
  • 33 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • 2,470 मरीज अब तक हुए रिकवर
  • जून में करीब 800 टेस्ट तो वहीं अगस्त में औसत 3,500 तक पहुंचे लेकिन सितंबर माह में महज 1,316 टेस्ट हर दिन
  • पॉजिटिव केस की संख्या पहले बढ़ी लेकिन सितंबर महीने में गिरावट
  • जून में जहां औसत 20 मरीज आ रहे थे और अगस्त में यह आंकड़ा 80 तक पहुंचा, लेकिन सितंबर में 34 रहा आंकड़ा
  • रिकवरी रेट मे बढ़ोतरी
  • जून में करीब 97 प्रतिशत रिकवरी रेट हालांकि अगस्त में यह गिरकर 74 प्रतिशत रही लेकिन सितंबर में बढ़कर 92.1 प्रतिशत तक पहुंची
  • जून के मुकाबले सितंबर में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी
  • उदयपुर में जहां अगस्त के मध्य में एक्टिव केस की संख्या करीब 450 के करीब रही वहीं सितंबर में यह गिरकर 179 पर आ गई

आंकड़ों से यह देखने को मिला है कि जहां जयपुर और जोधपुर में बीते कुछ समय से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, रिकवरी रेट में भी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां रिकवरी रेट और संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

भीड़ से बढ़ा संक्रमण का खतरा

इस मामले को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने कहा है कि बीते कुछ समय से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसका मुख्य कारण भीड़ है. क्योंकि, जैसे-जैसे बाजारों और अन्य स्थानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है, उसी तरह से संक्रमण का दायरा भी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, सरकार की ओर से भी बीते कुछ समय से टेस्टिंग कैपेसिटी में इजाफा किया गया है. उसके चलते भी पॉजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details