जयपुर. राजधानी जयपुर के एकमात्र कोविड-19 डेडिकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. आरयूएचएस अस्पताल में 600 से अधिक संक्रमित मरीज बीते 14 दिन में भर्ती हुए हैं, जिनमें से 100 से अधिक मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.
RUHS अस्पताल में बढ़ने लगे मरीज पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 6658 नए मामले, 33 मरीजों की मौत
आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि बीते दिनों जिस तरह से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उसके बाद आरयूएचएस अस्पताल में मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हुई है और 608 मरीज अभी तक अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं. जिनमें से 103 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है तो वहीं 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा भर्ती मरीजों की संख्या के बाद जहां औसतन 300 ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में उपयोग में आ रहे थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 800 हो चुकी है.
कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल की स्थिति
- 1200 ऑक्सीजन बेड अस्पताल में मौजूद.
- 205 आईसीयू बेड अस्पताल में उपलब्ध.
- इनमें से 608 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती.
- 103 मरीज आईसीयू में भर्ती.
- ऑक्सीजन के करीब 600 बेड खाली.
- आईसीयू के करीब 100 बेड खाली.
- अस्पताल में 150 वेंटिलेटर मौजूद, जिनमें 8 मरीज वेंटिलेटर पर.
- प्रतिदिन ऑक्सीजन के 800 सिलेंडर उपयोग में आ रहे हैं.
- अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट मौजूद.
प्रदेश में वैक्सीन की कमी
- आमतौर पर 5 लाख लाभार्थियों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही थी.
- वैक्सीन की कमी होने के बाद यह आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंचा.
- 14 अप्रैल को प्रदेश में कुल 1,22,549 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई.