Gold and Silver Price : सोना 300 और चांदी 450 रुपये हुई महंगी, जानें आज का भाव - Today Gold Rate in Jaipur
सोना और चांदी के दामों (Gold and Silver price) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जयपुर में शुक्रवार को सोने के भाव (Today Gold Rate in Jaipur) में 300 रुपए का उछाल देखने को मिला. वहीं चांदी भी 450 रुपए चमकी.
सोना चांदी का आज का भाव
By
Published : Jul 30, 2021, 4:03 PM IST
जयपुर.सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव को देखने को मिल रहा है. एक बार फिर शुक्रवार को सोने के भाव में 300 रुपए और चांदी के दाम 450 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बीते दिन राजधानी जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 49500 दर्ज की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में 300 रुपए बढ़ने के बाद सोना 49800 रुपये प्रति तोला हो गई. वहीं सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी प्रति किलो कीमत 69550 रुपये प्रति किलो थी. जिसके बाद चांदी की कीमत में 450 रुपये की तेजी हुई और चांदी की कीमत बढ़कर 70 हजार रुपये प्रति किलो हो गई है.
सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय कोरोना वायरस का असर भी सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है. बाहर से आने वाले सोने के दाम में तेजी आ रही है. जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में भी उतार चढ़ाव दर्ज की जा रही है.
रोजाना ज्वेलरी बाजार में 10 से 13 करोड़ का कारोबार
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि अनलॉक के बाद से दुकानें खुली तो उसका फायदा ज्वेलरी कारोबारी को भी मिला है . राजधानी जयपुर की बात की जाए तो करीब रोजाना 10 से 13 करोड़ का कारोबार सोने और चांदी के आभूषणों का राजधानी जयपुर में हुआ. वहीं आने वाले दिनों में व्यापार और बढ़ेगा. इन दोनों धातुओं के दामों में भी बढ़ोतरी होगी.