राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में तीखे हुए सूर्य देव के तेवर, गर्मी छुड़ा रही पसीने...मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - मौसम विभाग जयपुर

जयपुर में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते गर्मी आमजन के पसीने छुड़ा रही है. साथ ही प्रदेश के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. इसपर मौसम विभाग की ओर से आगमी दिनों में येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर में तीखे हुए सूर्य देव के तेवर

By

Published : Apr 13, 2021, 8:02 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखा जा रहा है. साथ ही सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते अभी से गर्मी आमजन को सताने लगाई है. इसके अलावा तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

जयपुर में तीखे हुए सूर्य देव के तेवर

बता दें कि जहां अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ था, लेकिन अब प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसमें ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 42 डिग्री को पर पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

साथ ही कई जिलों के अंतर्गत तापमान न्यूनतम से भी करीब 5 डिग्री तक की अधिक बढ़ा हुआ दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि 15 अप्रैल को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके सक्रिय हो जाने के बाद दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

पढ़ें:SPECIAL : 2013 में स्वीकृत हुई पेयजल परियोजना...8 साल बाद भी 44 गांवों के लोग हैं प्यासे

साथ ही प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार आज बाड़मेर में दिन का तापमान 43. 2 डिग्री दर्ज किया गया है.

राजधानी में भी आज दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और तापमान बढ़कर 40 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया गया है.

बीती रात सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 24.8 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि 15 अप्रैल को मौसम में बदलाव होने के चलते पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जिले में 40 से 50 किलोमीटर तेज धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी को लेकर चेतावनी जारी करी है. उसके साथ ही 16 और 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, जिले के अंतर्गत गर्जना धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details