जयपुर. कोविड-19 संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस बीमारी देखने को मिल रही है. इस बीमारी को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल में डेडिकेटेड ओपीडी चलाई जा रही है, जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. लेकिन, निजी अस्पतालों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से इलाज की दरें जारी कर दी गई है. साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से कुछ अस्पताल भी चिन्हित किए गए हैं, जहां ब्लैक फंगस से जुड़ा इलाज हो सकेगा.
पढ़ें-गहलोत सरकार का बड़ा कदम, राजस्थान में लगेंगे 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
गहलोत सरकार की ओर से ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एनएबीएच अस्पतालों के लिए ICU/HDU (Intensive care units and High dependency units) के लिए ₹8250, आईसीयू वेंटिलेटर के लिए ₹9900, नॉन एनएबीएच अस्पतालों के ICU/HDU के लिए ₹7500 और आईसीयू वेंटिलेटर के लिए ₹9000 रुपए प्रतिदिन की दर तय की गई है. इसके अलावा प्रदेश भर में 20 ऐसे निजी और सरकारी अस्पताल सरकार की ओर से अधिकृत किए गए हैं जहां इस बीमारी का इलाज हो सकेगा.
इन अस्पतालों को किया गया अधिकृत
एसएमएस अस्पताल (जयपुर), जयपुरिया अस्पताल (जयपुर), राजकीय मेडिकल कॉलेज (जोधपुर), एम्स जोधपुर, जेएलएन मेडिकल कॉलेज (अजमेर), आरएनटी मेडिकल कॉलेज (उदयपुर), राजकीय मेडिकल कॉलेज (बीकानेर), राजकीय मेडिकल कॉलेज (कोटा), राजकीय मेडिकल कॉलेज (भीलवाड़ा), महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (जयपुर), गीतांजलि मेडिकल कॉलेज (उदयपुर), जैन ईएनटी अस्पताल (जयपुर), नारायण हृदयालय अस्पताल (जयपुर), सीकेएस अस्पताल (जयपुर), सोनी हॉस्पिटल (जयपुर), सिद्धम ईएनटी हॉस्पिटल (जयपुर), देशबंधु ईएनटी हॉस्पिटल (जयपुर), विजय ईएनटी हॉस्पिटल (अजमेर), श्री राम हॉस्पिटल (जोधपुर) और वैजयंती हॉस्पिटल (अलवर) शामिल है.