जयपुर. बड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 3 दिन से जारी है. राजधानी जयपुर और कोटा में होटल, रियल स्टेट और ज्वैलरी कारोबारी ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग ने बुधवार सुबह कारोबारी के करीब 37 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी. आयकर विभाग की कार्रवाई में (Third Day of IT Action) करीब 70 करोड़ रुपये का कालाधन उजागर हुआ है.
4 करोड़ रुपये नकदी, 24 लॉकर्स और ज्वैलरी समेत कई अहम दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगे हैं. 24 लॉकर्स खोलने के बाद और भी ब्लैक मनी सामने आने की संभावना है. जमीनों की खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी मिले हैं. कारोबारी समूह का रियल स्टेट में बड़ा नाम है. कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई के कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बेनामी निवेश से जुड़े दस्तावेज बड़ी संख्या में बरामद हुए हैं. इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में बेनामी निवेश की भी आशंका है.
कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और गोदामों पर आयकर विभाग की टीमें मौजूद हैं. इनकम टैक्स चोरी की सूचनाओं पर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने जयपुर और कोटा में कारोबारी के करीब 37 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी. राजधानी जयपुर में मालवीय नगर, अजमेर रोड, टोंक रोड, त्रिपोलिया बाजार, सी स्कीम, जौहरी बाजार, एमआई रोड, वैशाली नगर समेत (IT Raid in Jaipur Kota) अन्य जगहों पर छापामार कार्रवाई चल रही है. वहीं, कोटा में देवाशीष सिटी समेत अन्य जगह पर कार्रवाई चल रही है.