जयपुर.प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई (Income Tax Raid in Rajasthan) को अंजाम दिया है. जयपुर और जोधपुर में आयकर छापे की कार्रवाई शुरू की गई है. दो ठेकेदार समूह के 19 ठिकानों पर छापा मारा गया है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापेमार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की आयकर चोरी उजागर हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को कई दिनों से ठेकेदार समूह के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह छापामार कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. आयकर विभाग की छापेमारी से ठेकेदार समूह के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम ठेकेदार समूह के ठिकानों पर दस्तावेजों को भी खंगाल रही है. इसके साथ ही बैंक लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा.