राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Income Tax Raid in Rajasthan: दो ठेकेदार समूह के 19 ठिकानों पर छापा

जयपुर और जोधपुर के दो ठेकेदार समूहों के 19 ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई (Income Tax Raid in Rajasthan) की गई है. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की काली कमाई के उजागर होने की आशंका है.

Income Tax Raid in Rajasthan
Income Tax Raid in Rajasthan

By

Published : Feb 22, 2022, 10:31 AM IST

जयपुर.प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई (Income Tax Raid in Rajasthan) को अंजाम दिया है. जयपुर और जोधपुर में आयकर छापे की कार्रवाई शुरू की गई है. दो ठेकेदार समूह के 19 ठिकानों पर छापा मारा गया है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापेमार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की आयकर चोरी उजागर हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को कई दिनों से ठेकेदार समूह के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह छापामार कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. आयकर विभाग की छापेमारी से ठेकेदार समूह के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम ठेकेदार समूह के ठिकानों पर दस्तावेजों को भी खंगाल रही है. इसके साथ ही बैंक लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान में 43 स्थानों पर आयकर के छापे, 4 करोड़ रुपये बरामद

वहीं, छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें, राजस्थान आयकर विभाग एक्शन मोड पर नजर आ रहा है. आयकर विभाग की टीम एक के बाद एक छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पिछले दिनों भी राजधानी जयपुर में कई जगहों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर हुई थी.

पढ़ें- IT Raid in Jaipur: होटल और ज्वेलरी कारोबारी समूह पर छापा, काली कमाई उजागर होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details