राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Income Tax Raid in Jaipur: 10 करोड़ से अधिक कर चोरी उजागर, 2 किलो ज्वेलरी जब्त - आयकर विभाग की छापेमारी

जयपुर में होटल और ज्वेलरी समूह पर आयकर विभाग की छापेमार (Income Tax Raid in Jaipur) कार्रवाई के दौरान कई खुलासे हुए हैं. कार्रवाई के दौरान करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक काली कमाई उजागर हुई है. जांच पड़ताल में अभी खई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Income Tax Raid in Jaipur
उद्यमी जगदीश तांबी के ठिकानों पर छापे

By

Published : Feb 18, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 1:45 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में होटल और ज्वेलरी समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Raid in Jaipur) में कई खुलासे हुए हैं. कारोबारी समूह के ठिकानों पर की गई छापेमारी कार्रवाई से करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक काली कमाई उजागर हुई है. स्टॉक की गणना के बाद 2200 ग्राम ज्वेलरी भी जब्त की गई है. इसके साथ ही डिजिटल और अन्य दस्तावेज भी जब्त किया गया है.

आयकर विभाग की ओर से बरामद की गई डायरियां और पर्चियों के साथ अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है, जिनसे कई खुलासे हो सकते हैं. आयकर विभाग की टीम ने जयपुर में उद्यमी जगदीश तांबी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई 7 ठिकानों पर की गई है. तांबी परिवार होटल और ज्वेलरी कारोबार से जुड़ा हुआ है. जयपुर में रंगीन रत्न, एमरल्ड और ज्वेलरी का बड़ा कारोबार बताया जा रहा है.

पढ़ें- Income Tax Raid: प्रदेश के दो बड़े कारोबारी समूह पर आयकर के छापे में खुले काली कमाई के राज, जांच में सामने आई 41 करोड़ की Black Money

बता दें कि राजधानी जयपुर में 15 फरवरी को होटल और ज्वेलरी कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई आज शुक्रवार को पूरी हो गई है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने उद्यमी जगदीश तांबी पर छापामार कार्रवाई (IT Raids Jaipur entrepreneur Jagdish Tambi Group) को अंजाम दिया है.

जयपुर में सी-स्कीम, जौहरी बाजार, सेज समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है. करीब 70 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी छापामार कार्रवाई में शामिल रहे. आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी समूह के यहां अघोषित आय और टैक्स चोरी का इनपुट मिल रहा था. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने मंगलवार सुबह अचानक छापेमारी कार्रवाई शुरू की थी.

ये भी पढ़ें-राजस्थान के 2 बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा : 4 करोड़ रुपए नकद जब्त, बैंक लॉकर्स में मिली भारी मात्रा में ज्वेलरी

छापामार कार्रवाई से कारोबारी समूह के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया था. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के ठिकानों पर बरामद दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही हैं. जांच पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.

Last Updated : Feb 18, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details