जयपुर.दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई (IT Raid in Jaipur) मंगलवार यानी 5 जुलाई को पूरी हो गई. ये कार्रवाई 1 जुलाई को शुरू की गई थी. फाइनेंस सर्विस देने वाले कारोबारी रामबाबू के सेठी कॉलोनी और मालवीय नगर स्थित दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी. वहीं, ज्वैलर कारोबारी के सांगानेरी गेट स्थित ठिकाने पर छापेमारी कार्रवाई की गई थी. 5 दिन तक चली छापेमार कार्रवाई के दौरान 28 करोड़ रुपये की काली कमाई पकड़ी गई है. फाइनेंसर ने करीब 11 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर की है.
वहीं, ज्वैलर ने 17 करोड़ रुपये की आय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को समर्पित कर दी है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारियों के ठिकानों से जब्त किए गए दस्तावेजों का भी आकलन कर रही है. बता दे कि इनकम टैक्स चोरी की आशंका को देखते हुए आयकर विभाग की टीम ने 1 जुलाई को कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका जताई गई थी. आयकर विभाग को कई दिन से कारोबारियों के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया था.