राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IT Raid in Jaipur : दो कारोबारियों के ठिकानों से 28 करोड़ रुपये की काली कमाई उजागर... - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी जयपुर में दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई (Income Tax Raid Completed in Jaipur) मंगलवार को पूरी हो गई है. दोनों कारोबारियों के ठिकानों से करीब 28 करोड़ रुपये की काली कमाई उजागर हुई है. आयकर विभाग की टीम ने जयपुर में फाइनेंसर और ज्वैलर के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी.

IT Raid in Jaipur
दो कारोबारियों पर इनकम टैक्स रेड

By

Published : Jul 5, 2022, 7:41 PM IST

जयपुर.दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई (IT Raid in Jaipur) मंगलवार यानी 5 जुलाई को पूरी हो गई. ये कार्रवाई 1 जुलाई को शुरू की गई थी. फाइनेंस सर्विस देने वाले कारोबारी रामबाबू के सेठी कॉलोनी और मालवीय नगर स्थित दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी. वहीं, ज्वैलर कारोबारी के सांगानेरी गेट स्थित ठिकाने पर छापेमारी कार्रवाई की गई थी. 5 दिन तक चली छापेमार कार्रवाई के दौरान 28 करोड़ रुपये की काली कमाई पकड़ी गई है. फाइनेंसर ने करीब 11 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर की है.

वहीं, ज्वैलर ने 17 करोड़ रुपये की आय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को समर्पित कर दी है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारियों के ठिकानों से जब्त किए गए दस्तावेजों का भी आकलन कर रही है. बता दे कि इनकम टैक्स चोरी की आशंका को देखते हुए आयकर विभाग की टीम ने 1 जुलाई को कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका जताई गई थी. आयकर विभाग को कई दिन से कारोबारियों के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया था.

पढ़ें :IT Raid in Jodhpur: 150 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली, कई चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे थे. कार्रवाई के दौरान कारोबारियों के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप (Black Money of Rupees 28 Crore Exposed) मच गया था. आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई के ठिकानों पर कई दस्तावेज भी जब किए थे. इसके साथ ही बैंक लॉकर्स को भी खंगाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details