जयपुर.आयकर विभाग के कर्मचारियों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. कर्मचारी सात प्रमुख मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को जयपुर आयकर मुख्यालय सहित जोधपुर, अलवर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. आयकर कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. आयकर कर्मचारियों का कहना है कि वेतन सुधार और पदोन्नति से जुड़ी मांगों पर वित्त मंत्रालय निर्णय नहीं ले रहा है.
कार्मिक संगठनों का कहना है कि ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन की मांगों पर सुनवाई नहीं होने से आक्रोश बढ़ रहा है. इनकम टैक्स एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया. रेग्युलर डीपीसी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रधान मुख्य आयकर कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. डीपीसी की मांग को लेकर जयपुर समेत पूरे प्रदेश के आयकर कार्यालयों पर भी प्रदर्शन किया गया.
इनकम टैक्स एंप्लाइज फेडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि काफी समय से रेग्युलर डीपीसी नहीं हो पा रही है. बार-बार प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त से निवेदन करने के बावजूद प्रशासन ने रेग्युलर डीपीसी नहीं की. आयकर कर्मचारियों को मजबूरन आन्दोलन की राह पर चलना पड़ रहा है. 26 फरवरी 2020 को काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया था. इसके बाद 4 मार्च को भोजनावकास में प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया. यह आन्दोलन 23 मार्च तक चला, इसके बाद कोरोना के चलते लॉकडाउन होने से आंदोलन स्थगित कर दिया गया था.