जयपुर.प्रदेश में फिर से आयकर विभाग सक्रिय हुआ है. आयकर विभाग ने बुधवार को राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर तीन कारोबारी समूह के करीब 21 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम (IT Raid in Rajasthan) दिया है. बुधवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. रियल स्टेट, होटल और अन्य कारोबार से जुड़े उद्यमियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.
आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारियों के घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है. कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया है. राजधानी जयपुर में मानसरोवर, टोंक रोड, सहकार मार्ग, सांगानेर समेत अन्य इलाकों में कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. जानकार सूत्रों की मानें तो बड़े कारोबारी, बिल्डर, डॉक्टर और शिक्षण सेवाओं से जुड़े लोग भी आयकर विभाग की रडार पर हैं. 200 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों की टीम छापेमारी कार्रवाई में शामिल है.