राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रियल एस्टेट से जुड़े नामी कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा

जयपुर में रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. विभाग के एक निजी कंपनी पर छापे के दौरान बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. वहीं बड़ी मात्रा में नगदी, आभूषण और बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है.

Income tax department raided in jaipur, जयपुर में इनकम टैक्स की रेड

By

Published : Oct 25, 2019, 8:22 AM IST

जयपुर.राजधानी में रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है. कार्रवाई के दौरान काली कमाई करने वाले धनकुबेरों के ठिकानों पर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जयपुर में एक निजी समूह पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.

रियल एस्टेट से जुड़े नामी कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की नगदी जब्त की जा चुकी है. साथ ही आयकर विभाग ने 4 करोड़ 76 लाख रुपए की ज्वैलरी और बुलियंस भी जब्त किए है. वहीं कंपनी से जुड़े ठिकानों पर हुंडी के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ है. जिसमें 2 करोड़ 15 लाख रुपए की हुंडियों की जानकारी सामने आई है. साथ ही 37 करोड़ रुपए के बेनामी लेनदेन का भी खुलासा हुआ है.

ये पढ़ें: रियल एस्टेट से जुड़े नामी कारोबारी समूह के 40 ठिकानों पर छापेमारी, अघोषित आय उजागर होने की आशंका

वहीं 13 करोड़ रुपए के नगद निवेश और 8 करोड़ रुपए की कैश रिसिप्ट मिली है. वहीं 16 करोड़ रुपए के अन्य लेन-देन भी सामने आए हैं. इसके अलावा जमीनों की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल करना भी सामने आया है. आयकर विभाग की टीम ने कारोबारियों के ठिकानों से लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्डडिस्क, पेनड्राइव सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं.

ये पढें: जयपुर में मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 किलो दूषित मिठाई की गई नष्ट

छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद कंपनी पर उच्च स्तरीय जांच होने की संभावना जताई जा रही है.आयकर विभाग के छापों में 29 बेनामी लॉकर्स का भी खुलासा हुआ है. लॉकर्स से कई काले कारनामों का पर्दाफाश हो सकता है. आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारियों से पूछताछ में जुटे हुए हैं. आयकर विभाग की इस कार्रवाई में कारोबारियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर कालेधन का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details