जयपुर.प्रदेश के 2 बड़े कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापा मार (Raid On Stone Traders In Rajasthan) कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह कारोबारी समूह के 43 ठिकानों (Income Tax Raid In 43 Locations) पर छापामार कार्रवाई की. जयपुर, सांवरदा, टोंक, देवली, किशनगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर रही है. छापेमार कार्रवाई में करीब 300 आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी शामिल है.
जानकारी के अनुसार प्रदेश में तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों (Income Tax Department Raid On Stone Traders In Rajasthan) पर छापेमार कार्रवाई की गई है. कारोबारी समूह स्टोन कारोबार से प्रमुखता से जुड़े हैं. आयकर अन्वेषण शाखा की टीमें मौके पर जांच पड़ताल कर रही है. आयकर विभाग को काफी समय से कारोबारियों के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार अलसुबह ही कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी.