राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में भी सोनू सूद पर आयकर विभाग का एक्शन, 175 करोड़ का लेनदेन संदिग्ध - सोनू सूद पर आयकर विभाग का एक्शन

जयपुर में अभिनेता सोनू सूद पर हुई इनकम टैक्स सर्च की कार्रवाई के दौरान 175 करोड़ का लेनदेन संदिग्ध सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर स्थित एक इंफ्रा कंपनी से जुड़ा लेनदेन आयकर विभाग के रडार पर आया है और जांच जारी है.

Income Tax Department action, action on Sonu Sood in Jaipur
सोनू सूद

By

Published : Sep 18, 2021, 2:32 PM IST

जयपुर. अभिनेता सोनू सूद पर हुई आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अब अभिनेता के संदिग्ध ठिकानों और लेन-देन से जुड़ी जानकारियों पर इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है. आयकर विभाग ने देश भर के 28 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुड़गांव शामिल है.

पढ़ें- सोनू सूद के चैरिटी फाउंडेशन में 18.94 करोड़ का इकट्ठा हुआ चंदा

जयपुर में हुई इनकम टैक्स सर्च की कार्रवाई के दौरान 175 करोड़ का लेनदेन संदिग्ध सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर स्थित एक इंफ्रा कंपनी से जुड़ा लेनदेन आयकर विभाग के रडार पर आया है और जांच जारी है. अभी तक की बात की जाए तो तकरीबन 1.8 करोड़ नगद धनराशि बरामद की गई है और फिलहाल 11 लॉकर खोले जाने बाकी हैं.

वहीं, अभिनेता सोनू सूद का 20 करोड़ का लेनदेन टैक्स के दायरे में है. इसके अलावा अघोषित लेनदेन, बोगस फर्म और फर्जी फर्मों को चेक भुगतान के भी दस्तावेज इनकम टैक्स विभाग को प्राप्त हुए हैं. बताया यह भी जा रहा है कि सोनू सूद फाउंडेशन ने 18.94 करोड़ रुपए का डोनेशन लिया और 1.9 करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्य में फाउंडेशन ने खर्च किए.

इसके अलावा 17 करोड़ का बैलेंस अभी तक खातों में मौजूद है. वहीं, विदेश से भी मिली तकरीबन 2.1 करोड़ रुपए की राशि जांच के दायरे में है. आयकर विभाग टीम को लखनऊ के इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के 65 करोड़ के लेनदेन की जानकारी मिली है और फिलहाल आयकर विभाग की टीमें अभिनेता के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details